Smart tips for working ladies to maintain their homes intelligently in a short span of time.


When you have only 10 minutesदस मिनट के फ्री शेड्यूल में इनमें से कोई भी काम बहुत ईजिली किया जा सकता है...•लिविंग रूम की खिडक़ी की ग्रिल में जमी धूल को स्पंज या गीले कपड़े से साफ करें.•डस्टर से टी.वी, कम्प्यूटर, सोफा बैक-रेस्ट या वाज पर जमी धूल हटाएं.•दीवारों पर लगे हुए जालों को फेदर डस्टर से साफ किया जा सकता है. •बालकनी में लगे पेड़-पौधों में पानी डाला जा सकता है.When you have only 15 minutes•मैग्जीन और बुक रैक अरेंज कर सकते हैं. पुरानी बुक्स हटाकर नए एडिशन की मैग्जींस डाल सकते हैं.•मेडिसिन कैबिनेट अपडेट की जा सकती है.•फ्रिज की शेल्फ साफ की जा सकती है.•काउच की डस्टिंग की जा सकती है या कुशंस झाडक़र उन्हें फ्लफी बनाया जा सकता है.

Posted By: Surabhi Yadav