हमारे साथ अकसर ऐसा होता है कि मोबाइल फोन की रिंगटोन को ना सुन पाने की वजह से कोई ना कोई जरूरी कॉल या मेसेज मिस हो जाता है. इससे निपटने के लिए एक कंपनी ने ब्लू टूथ वाली फिंगर रिंग बनाई है जो यूजर को अपने फोन पर आने वाले अलर्ट्स और इनकमिंग कॉल्स को फिंगर्स के थ्रू मैनेज करने की फैसेलिटी देती है.

एक मीडिया रिपोर्ट के एकार्डिंग, स्मार्टरिंग नाम के गैजेट की सेटिंग्स को यूजर एक मोबाइल ऐप के जरिए सेट कर सकता है और इस डिवाइस को घड़ी, टाइमर या फोन फाइंडर के तौर पर यूज कर सकता है. अगर यूजर अपने फोन को कहीं छोड़कर 30 फिट के दायरे से बाहर निकलेगा तो इस रिंग की वजह से उसे एक अलर्ट बीप के तौर पर मिलेगा.
इसके अलावा, ये रिंग यूजर को इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल से जुड़े हर नोटिफिकेशन की इंफार्मेसन भी देगी. ये ई-मेल और टेक्स्ट मेसेज के अलर्ट्स भी देती है. इसके अलावा, फेसबुक, टि्वटर, हैंगआउट और स्काइप के अपडेट्स की इंफार्मेशन भी मिलती है. स्टेनलेस स्टील की इस रिंग का बैटरी बैकअप 24 घंटे का है. ये ऐंड्रॉइड और एप्पल ऑपरेटिंग सिस्टम, दोनों के साथ ही काम कर सकता है.

Hindi news from Technology News Desk, inextlive

 

Posted By: Surabhi Yadav