- लोक कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की दी शानदार प्रस्तुतियां

- चोपता से चंद्रशिला तक की ट्रैकिंग, 24 फरवरी तक चलेगा कॉर्निवाल

RUDRAPRAYAG: तुंगनाथ घाटी के विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थल चोपता में तीन-दिवसीय मोनाल स्नो एडवेंचर कॉर्निवाल शुरू हो गया। जिला प्रशासन व साहसिक खेल विभाग की पहल पर शुरू हुए कॉर्निवाल के पहले दिन ट्रेनर्स ने चोपता से चंद्रशिला तक की ट्रैकिंग की। जबकि, सांध्य बेला में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कॉर्निवाल के तहत पर्यटन गांव सारी में पहाड़ी उत्पादों से तैयार पारंपरिक पकवानों के स्टाल भी लगाए गए हैं।

विधायक ने दिखाई हरी झंडी

कॉíनवाल का उद्घाटन केदारनाथ मनोज रावत ने चंद्रशिला ट्रैकिंग दल को हरी झंडी दिखाकर किया। इस दल में माउंटेन बाइकिंग व स्नो स्कीइंग के वे ट्रेनर शामिल हैं, जिन्होंने हाल ही में सात दिवसीय बेसिक फाउंडेशन कोर्स पूरा किया है। इस मौके पर प्रशिक्षुओं को माउंटेन ट्रैकिंग की विभिन्न गतिविधियों से भी रूबरू कराया गया। विधायक मनोज रावत व जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने पर्यटन गांव सारी में पहाड़ी व्यंजनों के स्टाल का निरीक्षण किया। रसोई विशेषज्ञ विजय लक्ष्मी गुसाईं ने उन्हें विभिन्न स्वयं सहायता समूहों को दिए गए पहाड़ी व्यंजनों के प्रशिक्षण की जानकारी दी। विधायक व डीएम ने कहा कि यदि भविष्य में ग्रामीण महिलाएं व होम स्टे संचालक पहाड़ी व्यंजन बनाने का प्रशिक्षण लेते हैं तो इससे क्षेत्र में स्वरोजगार के अवसर बढ़ेंगे। इस मौके पर आयोजक समिति के सदस्य कैलाश पुष्पवाण, प्रदीप बैंजवाल, प्रधान मनोरमा, बीएस नेगी, राकेश नेगी, विक्रम, नर्वदा देवी, सुरेशी, सरोज, जमुना देवी, करमवीर कुंवर, दिवाकर गैरोला, कुंवर बैंजवाल, दशमी देवी मैठाणी आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive