DEHRADUN: चमोली जिले में स्थित सिखों के पवित्र तीर्थ धाम हेमकुंड साहिब पर भी कोरोना की साया पड़ी है। गत वर्ष जहां पहली जून को दर्शनों के लिए कपाट खुल जाते थे। वहीं इस बार अब तक कपाट खुलने की डेट तय नहीं हो पाई है। फिलहाल, बताया गया है कि गोविंदघाट गुरुद्वारे के सीनियर मैनेजर व सेवादार वहां पहुंचे हैं। जिनके द्वारा हेमकुंड साहिब की तस्वीरें शेयर की गई हैं। हर तरफ पहाडि़यां बर्फ से लकदक हैं। ट्रस्ट के पदाधिकारियों के अनुसार कोरोना के कारण कब तक हेमकुंड के कपाट खुलेंगे। सरकार के दिशा-निर्देश के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी। लेकिन तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। गत वर्ष एक जून को कपाट खुले थे और 10 अक्टूबर को बंद हुए थे। इन चार माह से अधिक दिनों में ढ़ाई लाख से ज्यादा यात्री हेमकुंड साहिब पहुंचे थे। गत वर्ष तो हेमकुंड दर्शनों के लिए पाकिस्तान से भी यात्री पहुंचे थे।

Posted By: Inextlive