आज है भगवान कृष्‍ण का जन्‍मदिन यानि कृष्‍ण जन्‍माष्‍टमी। इस दिन कृष्‍ण भक्‍त व्रत रखते हैं और उत्‍सव मनाते हैं। दुनिया भर के मंदिरों में श्रंगार किया जाता है। तो चलिए आज हम आपकी कृष्‍ण भक्‍ति की परीक्षा लेते हैं और पूछते हैं श्रीकृष्‍ण से संबंधित 10 आसान सवाल और देखते हैं आपके कृष्‍ण प्रेम की सीमा।


प्रेम और भक्ति के ईश्वर है कृष्णकृष्ण हिन्दू धर्म के अनुसार विष्णु के अवतार हैं। कहते हैं जब-जब इस पृथ्वी पर असुर एवं राक्षसों के पापों का आतंक व्याप्त होता है तब-तब भगवान विष्णु किसी न किसी रूप में अवतरित होकर पृथ्वी के भार को कम करते हैं। इस प्रकार भगवान विष्णु ने अभी तक तेईस अवतारों को धारण किया है। इन अवतारों में उनके सबसे महत्वपूर्ण अवतार श्रीराम और श्रीकृष्ण के ही माने जाते हैं। श्री कृष्ण का जन्म यदुवंशी क्षत्रिय कुल में राजा वृष्णि के वंश में हुआ था। श्री कृष्णजन्माष्टमी भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव है। भारत मे हीं नहीं बल्कि विदेशों में बसे भारतीय भी जन्माष्टमी पूरी आस्था व उल्लास से मनाते हैं। श्रीकृष्ण ने अपना अवतार भाद्रपद माह की कृष्ण पक्ष की अष्टमी को मध्यरात्रि को अत्याचारी कंस का विनाश करने के लिए मथुरा में लिया।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Molly Seth