आपने कभी सोचा है कि दूनिया के तमाम राष्‍ट्रपति आखिर रहते कहां हैं। ऐसे में आज हम आपको दुनिया के चंद प्रेसिडेंट के घर दिखाते हैं जो किसी होटल से कम नहीं लगते।



राष्ट्रपति भवन- नई दिल्ली, इंडिया
ये है भारत के राष्ट्रपति का आवास निवास जो कि 1929 में बनाया गया था। इसको बनाने में करीब 70 करोड़ ईटों का यूज किया गया था। इसमें कुल 340 कमरे हैं जिसमें राष्ट्रपति के साथ-साथ वहां का स्टाफ भी रहता है। यहां एक पार्क भी बना हुआ है जो कि 320 एकड़ के एरिया में फैला हुआ है।

द व्हाईट हाउस- वाशिंगटन, अमेरिका
फिलहाल यहां बराक ओबामा रह रहें हैं जो अमेरीका के मौजूदा राष्ट्रपति हैं। बताया जाता है कि अंदर से इसकी डिजाइन काफी यूनिक हैं। जानकारी के मुताबिक इसके अंदर जो ऑफिस बने हुए हैं वो ओवल शेप में हैं मतलब वहां कोई भी काना नहीं है। इसके साथ ही यहां पर स्वीमिंग पूल, सिनेमा थिएटर, बोलिंग कोर्ट आदि भी है।

द ब्लू हाउस- सियौल,साउथ कोरिया
इस प्लेस पर रहते हैं साउथ कोरिया के राष्ट्रपति। इसकी खाय बात ये है कि यहां पर राष्ट्रपति और उप राष्ट्रपति दोनों ही रहते हैं। इसको ब्लू हाउस इसलिए कहा जाता है क्योंकि इसकी छत बनाने के लिए लगभग 15,000 ब्लू ग्रेनाइट टाईल का इस्तेमाल किया गया है। बता दें कि अगर आप पासपोर्ट होल्उर है तो आपको इसके अंदर घूमने का मौका मिल सकता है। इसका क्षेत्रफल मात्र 62 एकड़ है।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma