Holi Rangoli Design: इस साल होली में जहां हर कोई अपने परिवार और दोस्तों के साथ रंगों से खेलेगा। तो इसी बीच आप अपने घर पर भी थोड़ा सा प्यार बरसा सकते हैं। इसके लिए आपके बस जरूरत है इन ईजी और ट्रेंडिंग रंगोली डिजाइन को अपने घर पर बनाने की। देखिए जरा...

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Holi 2024 Rangoli Design: रंगों का त्योहार आ चुका है और इसी के साथ एक बार फिर हर तरफ खुशियों का माहौल हो गया है। इस साल होली 25 मार्च को मनाई जाएगी, जिसकी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। पर क्या आपने अपने घर के साथ होली खेलने की तैयारी कर ली हैं? जी हां, अपने घर के साथ। एक तरफ जहां हर कोई त्यौहार में रंगा दिखाई देगा तो क्या आप अपने घर को बेरंग ही छोड़ देंगे? इस साल आप अपने घर के साथ होली खेलने के लिए रंगोली बना सकते हैं। देखिए कुछ कमाल की ईजी और ट्रेंडिंग रंगोली डिजाइन।

View this post on Instagram A post shared by Radhika Creation (@radhikarangoli)

इस साल होली पर आप इस यूनिक और एलिगेंट रंगोली डिजाइन को अपने घर पर बना सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ रंगों के साथ माचिस की तीली की जरूरत होगी। बस फिर क्या कुछ मिनट में आपके यूनिक रंगोली बनकर तैयार।

View this post on Instagram A post shared by Diyah Rangoli (@diyah.rangoli)

होली की बात हो रही हो और हम पिचकारी को भूल जाएं ऐसा कैसे हो सकता है। इस साल आप रंगोली में पिचकारी बना सकते हैं साथ ही इसके बगल में एक जलती हुई होलिका भी बना सकते हैं। यकीन मानिए इस रंगोली को देखने के बाद हर कोई आपकी तारीफ करेगा।

View this post on Instagram A post shared by Diyah Rangoli (@diyah.rangoli)

घर हो या फिर आपका ऑफिस, त्यौहार के दिनों में घर की शोभा तो रंगोली से ही बनती है। इसके लिए आप मोर वाली रंगोली को भी मेन एंटरेंस पर बना सकते हैं। जो देखने में भले ही सिंपल लगे पर आपके मुख्य द्वार की शोभा बढ़ाने के लिए काफी है।

View this post on Instagram A post shared by - ℙ𝕠𝕠𝕛𝕒 𝕄𝕒𝕟𝕛𝕒𝕣𝕖 (@pooja_art_13)

होली है तो नाच-गाना भी जरूर होगा। रंगोली में आप जलती हुई होलिका के अलावा ढोल और रंग से भरे पिचकारी, पानी की बाल्टी भी बना सकते हैं। जिसे हर कोई बस देखता रह जाएगा।

View this post on Instagram A post shared by #Krishna's Rangoli tricks (@krishnas_rangoli_tricks)

होली के दिन घर के साथ होली नहीं खेली तो कुछ तो अधूरा जरूर रह जाएगा। अगर आप ज्यादा ताम-झाम नहीं करना चाहते तो सिर्फ एक सिंपल सी रंगोली बनाकर उसपर हैप्पी होली भी लिख सकते हैं।

Posted By: Anjali Yadav