राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद से कांग्रेस का खाली पड़ा अध्यक्ष पद फाइनली भर गया है। सीडब्ल्यूसी की बैठक में सोनिया गांधी को पार्टी का अंतरिम अध्यक्ष बनाने का फैसला लिया गया है।


नई दिल्ली (आईएएनएस)। कांग्रेस के नए अध्यक्ष को लेकर शनिवार को कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) की बैठक दो दौर में हुई। इस दाैरान सोनिया गांधी को पार्टी का अंतरिम अध्यक्ष बनाने का फैसला लिया गया है। कांग्रेस वर्किंग कमेटी की सभी पांचों उप-समूहों ने एकजुट होकर राहुल गांधी के नाम को पार्टी प्रमुख के रूप में प्रस्तावित किया था। सोनिया गांधी के नाम पर अंतिम मुहर लगीबैठक में शामिल नेताओं ने राहुल गांधी को अध्यक्ष पद पर बने रहने के लिए मनाने की भी पूरी कोशिश की गई लेकिन राहुल गांधी अपनी जिद पर अड़े रहे। आखिरकार दिन की दूसरी बैठक में पार्टी के लिए शीर्ष निर्णय लेने वाली कांग्रेस वर्किंग कमेटी ने राहुल गांधी का इस्तीफा स्वीकार कर लिया। इसके बाद सोनिया गांधी के नाम पर अंतिम मुहर लगी।


सोनिया व राहुल ने छोड़ी सीडब्ल्यूसी की बैठक, कांग्रेस अध्यक्ष चुनने की प्रक्रिया में नहीं हुए शामिलरणदीप सुरजेवाला ने इसकी जानकादी दी

देर रात कांग्रेस के मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला और महासचिव सी वेणुगोपाल ने इसकी जानकारी दी। सोनिया गांधी दिसंबर 2017 में पार्टी अध्यक्ष के रूप में पद छोड़ चुकी थीं। इसके बाद ही राहुल ने इस पद को संभाला था। हालांकि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन का जिम्मा लेते हुए राहुल गांधी ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था।

Posted By: Shweta Mishra