आज से दो दिन के लिए अपने निर्वाचन क्षेत्र रायबरेली पहुंची कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि वे सउदी अरब में नौकाओं पर हमले से स्तब्ध और दुखी हैं। इस दौरे पर वे जिला पंचायत भवन में राजीव गांधी की प्रतिमा का अनावरण करेंगी और जिला सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक में हिस्सा लेंगी।


अपने निर्वाचन क्षेत्र रवाना होने से पहले जताया दुख अपने निर्वाचन क्षेत्र रायबरेली जाने के पहले सोनिया गांधी ने सऊदी अरब में मारे गये लोगों के प्रति संवेदना जताते हुए कहा कि वे इस हादसे से सदमे में हैं और इस घटना से उन्हें काफी पीड़ा हुई है।क्या हुआ सउदी हमले में


गौर तलब है कि कि खबरें आ रही हैं कि यमन और सोमालिया के बीच नौकाओं को हवाई बमबारी का निशाना बनाए जाने के बाद उनमें सवार 20 सदस्यीय भारतीय चालक दल के कम से कम सात सदस्य लापता हैं। विदेश मंत्रालय ने इस आशय की जानकारी दी। हालाकि यमन के होदिदाह बंदरगाह पर सऊदी अरब नीत बलों के हवाई हमलों में 20 भारतीय नागरिकों के मारे जाने की खबरों को गलत बताते हुए विदेश मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि 13 भारतीय जीवित है और सात के लापता होने की खबर है। पता चला है कि दो नौकाओं में से एक बारबेरा (सोमालिया) और मोखा (यमन) के बीच से गुजर रही थी। सोनिया का कार्यक्रम

आज से शुरू  हो रहे दो दिवसीय दौरे पर सोनिया गांधी अपने पति पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की मूर्ति का अनावरण करने के अलावा जिला सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक में शिरकत भी करेंगी। इसके बाद बुधवार शाम को ही वे भुएमउ गेस्ट हाउस में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में हिस्सा लेंगी। गुरूवार को सोनिया अपने संसदीय क्षेत्र का निरीक्षण करने से पहले आम जनता से मुलाकात करेंगी।

Hindi News from India News Desk

Posted By: Molly Seth