कोरोना संकट के बीच नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा जेईई और नीट 2020 की परीक्षा तिथि का ऐलान करने के बाद कई नेता इसके विरोध में उतर आए हैं। इस संबंध में आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भी बैठक कर मोदी सरकार को घरेने की तैयारी में है।

नई दिल्ली (एएनआई)। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी बुधवार को कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र और झारखंड के अपने समकक्षों के साथ एक आभासी बैठक करेंगे। इस बैठक के वह माल और सेवा कर (जीएसटी) राज्यों और संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) (मुख्य) और द नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) (यूजी) परीक्षाओं से संबंधित मुद्दों पर बातचीत करेंगे। केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने 1 अगस्त को कहा कि जुलाई में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) राजस्व संग्रह कुल 87,422 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की तुलना में 14 प्रतिशत कम है, क्योंकि आर्थिक गतिविधियां धीमी हो गई हैं।

Congress interim president Sonia Gandhi (in file photo) to hold a virtual meeting tomorrow with CMs of Congress-ruled states and CMs of West Bengal, Maharashtra & Jharkhand on issues of GST dues of states and NEET and JEE exams. pic.twitter.com/Jsd6z77YF8

— ANI (@ANI) August 25, 2020


केंद्र सरकार के फैसले का विरोध
वहीं नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने सुप्रीम कोर्ट ने NEET और JEE को स्थगित करने की याचिका को खारिज करने के बाद घोषणा की है कि JEE (मेन) 1 सितंबर से 6 सितंबर तक और NEET (UG) 13 सितंबर को आयोजित किया जाएगा। हालांकि वर्तमान में कई मंत्री परीक्षा आयोजित करने के केंद्र सरकार के फैसले का विरोध कर रहे हैं। इससे पहले दिन में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखते हुए केंद्र सरकार से NEET और JEE परीक्षाओं की तारीखों को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक समीक्षा याचिका दायर करने पर विचार करने का आग्रह किया।

Posted By: Shweta Mishra