भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों साउथ अफ्रीका दौरे पर है। यह दौरा काफी लंबा है ऐसे में भारतीय खिलाड़ियों को यहां के माहौल में ढलने में थोड़ा बहुत समय जरूर लगा। अब खबर आ रही कि कोहली एंड कंपनी को अफ्रीका में पेटभर खाना नहीं मिल पा रहा। जानिए क्‍या है वजह....


नहीं मिल पा रहा था मनपसंद खानासाउथ अफ्रीका में भारतीय टीम का प्रदर्शन लगातार अच्छा होता जा रहा। टेस्ट सीरीज खराब गुजरने के बाद कोहली एंड कंपनी ने वनडे में जबर्दस्त वापसी की। और अब टी-20 सीरीज में भी जीत के झंडे गाड़ दिए। इतना सबकुछ अच्छा होने के बावजूद भारतीय खिलाड़ियों को एक बात की कमी खल रही, वो है उनका मनपसंद खाना न मिल पाना। कोहली की टीम पिछले काफी दिनों से अच्छा खाना न मिल पाने के कारण परेशान हैं। खिलाड़ियों ने इसकी शिकायत टीम मैनेजमेंट से भी की। काफी लंबा है यह दौरा


भारतीय टीम पिछले एक महीने से अफ्रीकी दौरे पर है। ऐसे में उनके खाने-पीने का इंतजाम वहां की लोकल कैटरिंग कंपनी देख रही थी। काफी दिनों तक उनकी सर्विस चलती रही। मगर टूर ज्यादा लंबा होने की वजह से भारतीय खिलाड़ियों को अपने घर के खाने की याद आने लगी। बस फिर क्या कोहली ने कैटरर्स से देशी खाना बनाने की बात कही। मगर वह उन्हें वो खाना मुहैया नहीं करा सके। बाद में एक भारतीय शेफ को खाना बनाने की जिम्मेदारी दी गई। भारतीय शेफ को दी गई जिम्मेदारी

खबरों की मानें तो इंडियन क्रिकेटर्स को अब वो खाना पसंद आ रहा है। जिस स्वाद और सुगंध को वह मिस कर रहे थे। वो सबकुछ उन्हें नए मीनू में नजर आ रहा है। हालांकि भारतीय खिलाड़ियों की यह नाराजगी साउथ अफ्रीकी कैटरर्स को पसंद नहीं आई। एक बयान में उन्होंने कहा कि, 'हमें इसकी असल वजह समझ नहीं आ रही। क्योंकि किसी भी टीम को इस खाने से समस्या नहीं हुई थी।'

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari