वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि सोयाबीन में पाये जाने वाले एक पदार्थ का प्रयोग एचआइवी संक्रमण रोकने के लिए किया जा सकता है.


जेनिस्टीन से एचआइवी का इलाजअमेरिका में जॉर्ज मैसन यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने पाया कि सोयाबीन में मिलने वाले पदार्थ ‘जेनिस्टीन’ से एचआइवी पीडि़तों का इलाज किया जा सकता है. इससे वर्तमान में इलाज में आ रही इस दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा कि दवा एक समय के बाद असर नहीं करती है. जेनिस्टीन एचआइवी वायरस को कोशिका के अंदर प्रवेश करने से रोकता है.वायरस की बजाए सेल पर अटैकजॉर्ज मैसन में प्रोफेसर युंताओ वू ने बताया, ‘यह वायरस पर सीधे काम करने के बजाय उस कोशिकीय प्रक्रिया में बाधा डालता है जो संक्रमण के लिए जरूरी होती है.’ उनका कहना है कि हमारा अध्ययन अभी प्रारंभिक चरण में है. यदि यह चिकित्सकीय रूप से प्रभावी साबित होता है तो जेनिस्टीन का प्रयोग एचआइवी संक्रमित व्यक्ति के इलाज में किया जा सकता है.

Posted By: Satyendra Kumar Singh