अगर सपा या बसपा की सरकार होती तो जनकल्याण के लिए दिया गया सारा पैसा उनके निजी खातों में चला जाता। यह बात आज यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने फर्रुखाबाद में भाजपा की जन विश्वास यात्रा में एक सभा को संबोधित करते हुए कही।


फर्रुखाबाद (एएनआई)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी पर हमला करते हुए आरोप लगाया कि अगर वे सत्ता में होते तो कोविड-19 टीकों के लिए दिए गए धन के दुरुपयोग में लिप्त होते। हम सभी को मुफ्त कोविड-19 के टीके और गरीबों को मुफ्त राशन दे रहे हैं। जब अच्छी सरकार होती है तो ऐसा ही होता है। अगर सपा या बसपा की सरकार होती तो जनकल्याण के लिए दिया गया सारा पैसा उनके निजी खातों में चला जाता। सपा सरकार में एक भी गरीब को घर नहीं मिला


इसके अलावा कानपुर के एक इत्र व्यवसायी पीयूष जैन पर छापेमारी का परोक्ष रूप से जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ''पिछले साढ़े चार साल में हमने राज्य के 45 लाख गरीब लोगों को एक-एक घर दिया है सपा सरकार में एक भी गरीब को घर नहीं मिला। कहां गया आवास का पैसा? अब दीवारों से पैसा निकल रहा है।" यूपी के मुख्यमंत्री ने फर्रुखाबाद में भाजपा की जन विश्वास यात्रा में एक सभा को संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की। बीते चुनाव में बीजेपी ने 312 सीटें हासिल कीं

राज्य में विधानसभा चुनाव अगले साल होने हैं। बता दें कि उत्तर प्रदेश में 2017 के विधानसभा चुनावों में, भारतीय जनता पार्टी ने 403 सीटों वाली उत्तर प्रदेश विधानसभा में से 312 सीटें हासिल कीं, जबकि समाजवादी पार्टी (सपा) ने 47 सीटें हासिल कीं, बहुजन समाजवादी पार्टी (बसपा) ने 19 सीटें जीतीं और कांग्रेस केवल सात सीटें ही जीत सकी। बाकी सीटों पर अन्य उम्मीदवारों ने कब्जा जमाया।

Posted By: Shweta Mishra