PATNA: पंचायत चुनाव के दौरान राज्य पुलिस मुख्यालय ने सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए हैं। नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा की कमान वहां पहले से तैनात सीआरपीएफ व कोबरा बटालियन के साथ-साथ 'सैप' और एसटीएफ को सौंपी गई है। राज्य के अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) सुनील कुमार ने कहा कि वोटिंग के दौरान बाधा डालने और वोटर्स को डराने-धमकाने वाले तत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा।

रविवार को राज्य के कुल म्0 पंचायतों के क्फ्,क्8ब् मतदान केंद्रों पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। राज्य के सीमाई जिलों में मतदान से ख्ब् घंटे पूर्व सीमा को सील कर दिया गया है। सुनील कुमार ने बताया कि पंचायत चुनावों को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त बनाने के लिए बिहार पुलिस, बीएमपी, सैप व होमगार्ड के भ्0 हजार से भी अधिक जवानों व अधिकारियों की तैनाती की गई है। साथ ही जिन पंचायतों में मतदान होना है उसके आसपास के सभी थानों को भी शांति-व्यवस्था बनाए रखने के काम में लगाया गया है। सभी बूथों पर जिला पुलिस बल और होमगार्ड के सशस्त्र जवानों की तैनाती की गई है। सैप व बीएमपी के जवानों को रोड ओपनिंग और स्पेशल ड्राइव के काम में लगाया गया है। इस बीच, सीआरपीएफ के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राज्य के नक्सल प्रभावित इलाकों में पिछले एक महीने से 'डिमाइनिंग ऑपरेशन' का काम किया जा रहा है। नक्सलियों द्वारा अपने प्रभाव क्षेत्र में बिछाए गए करीब तीन दर्जन लैंड माइन्स को नष्ट किया जा चुका है। चुनाव को लेकर नक्सलियों के मूवमेंट पर विशेष नजर रखी जा रही है। नक्सल प्रभावित इलाकों में गड़बड़ी करने वाले तत्वों पर नजर रखने के लिए 'ड्रोन' का इस्तेमाल भी हो रहा है।

Posted By: Inextlive