-दिल्ली, पंजाब एवं हरियाणा और सुप्रीम कोर्ट भी विजयी

ALLAHABAD: खेल यादव के बहुमुखी खेल और अजय पाण्डेय की घातक गेंदबाजी 16 रन देकर पांच विकेट की बदौलत इलाहाबाद हाईकोर्ट ने तमिलनाडु हाईकोर्ट को दस रन से हराकर 18वीं आल इंडिया लायर्स क्रिकेट प्रतियोगिता में पूरे अंक जुटाए। प्रतियोगिता में दिल्ली, पंजाब एवं हरियाणा और सुप्रीम कोर्ट ने भी अपने-अपने मैच जीते।

सोमवार को मदन मोहन मालवीय स्टेडियम पर पहले मैच में सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक को 79 रन से हराया। सुप्रीम कोर्ट ने 20 ओवर में 164 रन बनाए और कर्नाटक को 19 ओवर में 85 रन पर समेट दिया। मैच से पूर्व सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता राकेश द्विवेदी ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया। प्रवीन मैन आफ दि मैच रहे। दूसरे मैच में टास जीतकर पहले खेलते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 20 ओवर में 108 रन बनाए। जवाब में तमिलनाडु की टीम 98 रन पर सिमट गई। शेखर को मैन आफ द मैच चुना गया। गवर्नमेंट प्रेस मैदान

पर पहले मैच में दिल्ली ने केरल को सात विकेट से हराया। अक्षय मैन आफ द मैच रहे। दूसरे मैच में

पंजाब एवं हरियाणा ने हैदराबाद को आठ विकेट से हराया। रजत मैन आफ द मैच रहे।

**********************************

सौरभ के खेल से दौलत हुसैन विजयी

सौरभ कुमार के बहुमुखी खेल (92 रन एवं 3/35) की बदौलत दौलत हुसैन इंटर कालेज ने अपने मैदान पर ईश्वर शरण क्रिकेट एकेडमी को पांच विकेट से हराकर मोहसिन सिद्दीकी अण्डर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता में पूरे

अंक जुटाए।

Posted By: Inextlive