ऑस्ट्रेलिया शनिवार को होने वाले पहले टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच के साथ श्रीलंका दौरे पर अपने अभियान की शुरुआत करेगा.


ऑस्ट्रेलिया के पेसर ब्रेट ली ने कहा है कि टी-20 मैच सात हफ्ते के दौरे की शुरुआत करने का सही तरीका है. दोनों टीमें दूसरा और अंतिम टी-20 मैच सोमवार को खेलेंगी. इस दौर के दौरान पांच वनडे और तीन टेस्ट मैच भी खेले जाएंगे. ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच अब तक चार टी-20 मैच खेले गए हैं, जिनमें दोनों टीमों ने दो-दो बार बाजी मारी है. इस लिहाज से दोनों टीमों का पलड़ा बराबरी पर है. दो टी-20 मैचों की इस सीरिज जीतकर दोनों टीमें एक-दूसरे पर अपना दबदबा बनाना चाहेंगी. ऑस्ट्रेलिया के टी-20 कैप्टन कैमरून व्हाइट सोमवार के बाद स्वदेश लौट जाएंगे क्योंकि वे माइकल क्लार्क की अगुआई वाली वनडे और टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हैं. टी-20 मैच पालेकल इंटरनेशनल स्टेडियम में दूधिया रोशनी में खेले जाएंगे.
अटैकिंग ओपनर तिलकरत्ने दिलशान की अगुआई वाली श्रीलंका की टीम को संन्यास ले चुके ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन और इंजर्ड पेसर लसित मलिंगा की कमी खलेगी. टीम के नए वाइस कैप्टन ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज को हालांकि उम्मीद है कि इन दो स्टार बॉलर्स के बिना भी टीम का बॉलिंग अटैक मजबूत नजर आएगा.

Posted By: Kushal Mishra