आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप ए के दूसरे मैच में श्रीलंका और न्‍यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने हैं. कार्डिफ ग्राउंड पर श्रीलंका के कैप्‍टन एंजेलो मैथ्‍यूज ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का डिसीजन लिया. केवल कुमार संगकारा ही श्रीलंका की तरफ से बैटिंग की कमान संभाले हुए हैं.


मिशेल मैकक्लेनाघन (4/43) के बाद बैट्समैन के मिले-जुले प्रदर्शन से न्यूजीलैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी के कम स्कोर वाले रोमांचक मैच में श्रीलंका पर एक विकेट से जीत दर्ज की. न्यूजीलैंड ने पहले श्रीलंका को 37.5 ओवर में 138 रन पर ढेर किया और फिर 36.3 ओवर में नौ विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया.  कीवियों की इस जीत में ऑलराउंडर नाथन मैकुलम का बड़ा योगदान रहा. बॉलिंग के दौरान 23 रन देकर दो विकेट चटकाने के बाद वह जब बैटिंग को उतरे तब न्यूजीलैंड ने महज 80 रन पर छह विकेट गंवा दिए थे और टीम को जीत के लिए 59 रन की दरकार थी. मैकुलम ब्रदर्स बने जीत के हीरो


इस संकट की स्थिति में उन्होंने कैप्टन और अपने भाई ब्रेंडन मैकुलम (18) का अच्छा साथ दिया और तेजी से कुछ रन बटोर कर टीम को टारगेट के करीब पहुंचाया. आठवें विकेट के रूप में जब वह आउट हुए तब टीम का स्कोर 122 हो चुका था और जीत केवल 17 रन दूर थी. नाथन ने 42 बॉल खेलकर 32 रन बनाए और तीन बाउंड्री जड़े. आखिर में टिम साउथी (नाटआउट 13) और मैकक्लेनाघन (01) ने टीम को जीत दिला दी. लंकाई शेर हुए ढ़ेर

इससे पहले, टॉस जीतकर बैटिंग को उतरी श्रीलंका टीम के बैट्समैन बाएं हाथ के फास्ट बॉलर मैकक्लेनाघन (43 रन पर चार विकेट) और काएल मिल्स (14 रन पर दो विकेट) की तूफानी बॉलिंग के आगे ढ़ेर हो गए. कुमार संगकारा ही टिककर खेल पाए, जिन्होंने 87 बॉल में आठ चौकों की मदद से 68 रन बनाए. स्पिनरों नाथन मैकुलम और डेनियल विटोरी (16 रन पर एक विकेट) ने फास्ट बॉलर का अच्छा साथ निभाया.

Posted By: Garima Shukla