भले ही मैगी को लेकर आज बॉलीवुड के स्‍टार्स अमिताभ बच्‍चन माधुरी दीक्षित और प्रीति जिंटा का नाम इन दिनों चर्चा में है। इसके लिए भले ही वह दोषी बनाए जाते हैं लेकिन अगर इस विज्ञापन को छोड़ दे तो कई बाजार में कई सारे विज्ञापन ऐसे हैं जिन पर स्‍वयं ये बॉलीवुड स्‍टार्स भी खुद रिएक्‍ट करते हैं। वे हेल्‍थ फूड आइटम मेकअप मार्डन एसेसरीज के विज्ञापन करने से पहले उनकी हकीकत पर उन कंपनियों से समाज हित के बारे में भी जिक्र करते हैं। ऐसे में अभी हाल ही मे अभिनेत्री कंगना रनौत सुर्खियों में छाई रहीं. उन्‍होंने क्रीम का विज्ञापन करने से मना किया। आइए जानें इन कंट्रोवर्सी क्रिएट करने वाले विज्ञापन पर बॉलीवुड के इन चर्चित बॉलीवुड स्‍टार्स की प्रतिक्रिया। जिनमें कई स्‍टार्स ने तो करोंड़ो से विज्ञापन तक ठुकरा दिए हैं...


कंगना रनौत:हाल ही रिलीज हुई तनु वेड्म मनु रिटर्न्स के बाद से और अधिक चर्चा में आई अभिनेत्री कंगना रनौत ने फेयर एंड लवली ब्रांड वालों का ऑफर ठुकरा दिया है। उन्हें यह ऑफर करीब दो करोड़ का मिल रहा था। इस दौरान कंगना ने कहा कि वह एक सेलिब्रेटी है और वह अगर ऐसे ऐड करेंगी तो लोगों को उन पर विश्वास हो जाएगा और हो सकता वे उनके भरोसे पर इसका इस्तेमाल भी करें। इसलिए उन्होंने साफ मना कर दिया कि चंद् पैसों के लिए वह लोगों के विश्वास से धोखा नही कर सकती हैं।रिचा चड्ढा:


अभिनेत्री रिचा चड्ढा भी एक बार ब्रांडेड विज्ञापन को लेकर चर्चा में रह चुकी है। वह भी एक फेयरनेस क्रीम के विज्ञापन को ठुकरा चुकी हैं। उन्होंने इस यह कह कर एक बडा़ ऑफर ठुकरा दिया था कि वह अपने आदर्शों को बेचकर विज्ञापन नहीं कर सकती है। रिचा ने कहा कि वह अपनी कमाई के लिए झूठ बोले जो कि उनकी आत्मा को गंवारा नहीं हो सकता है।रितिक रोशन:

बॉलीवुड के जाने माने सितारे रितिक रोशन ने भी समाज के प्रति अपनी मानवीय भावना को दर्शा चुके हैं। वह भी एक मोबाइल कंपनी का विज्ञापन का ऑफर ठुकरा चुके हैं। दिसंबर 2012 में उन्हें एक मोबाइल कंपनी की ओर से 20 करोड़ रुपए तक की पेशकश की गई थी, लेकिन रितिक ने यह कहकर मना कर दिया है कि मुझे नहीं लगता कि जो चीजें इस विज्ञापन में दिखाई जाएंगी वे हकीकत में लोगों तक पहुंच सकेंगी। ऐसे में जब लोग खरीदेंगे और उन्हें वे फीचर नहीं मिलेंगे तो उन्हें हर्ट होगा।यहां भी क्िलक करें: तस्वीरों में देखें, मैगी तो नही लेकिन बॉलीवुड के ये स्टार्स सोसाइटी हित में ठुकरा चुके करोंडों के विज्ञापन...आमिर खान:अभिनेता आमिर खान भी भ्रम फैलाने वाले विज्ञापनों से बचने के प्रयास में रहते हैं। ऐसे मे वह भी साल 2013 में जब सत्यमेव जयते शो को लेकर लोगों के बीच छाए थे, तभी उन्होंने भी एक बड़ी गाड़ी की कंपनी के ऑफर को ठुकराया था। उन्होंने एक लक्जरी कार ब्रांड को यह कहकर मना कर दिया था कि वे लोगों को गुमराह नहीं कर सकते हैं। वह अपने शो के जरिए लोगों से दिली तौर पर जुड रहे हैं ऐसे में यह भ्रामक विज्ञापन से लोग आहत होंगे। शाहरुख खान:

विज्ञापन से करोंडो रुपये की आमदमी प्राप्त करने वाले अभिनेता शाहरुख खान भी एक फेयरनेस क्रीम को लेकर विवादों में रह चुके हैं। इसके बाद यह भी इन लोगों को गुमराह करने वाले विज्ञापनो से तौबा करने का ऐलान कर चुके हैं।शिल्पा शेट्टी:अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी भी एक बडे इंटरनेशनल लेवल के फूड ब्रांड के विज्ञापन ऑफर को ठुकरा चुकी हैं। इसको लेकर शिल्पा ट्वीटर पर भी छाई रही हैं। उन्होंने यहां तक कहा था कि एक पत्नी और मां होन के नाते मैं ऐसी चीजों को बढा़वा नहीं दे सकती हूं जो लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करें। मैं ऐसे विज्ञापन करने के सख्त खिलाफ हूं।अनिल कपूर:अभिनेता अनिल कपूर भी इन भ्रामक विज्ञापनों के खिलाफ हैं। उन्होंने भी व्हिस्की ब्रांड जूड लॉ की एक लघु फिल्म के ऑडियो अनवारण में शामिल हुए थे। इस दौरान अनिल ने कहा था कि ये मीडिया से कहा था कि वह एक शराब ब्रांड को अपना समर्थन नहीं दे सकते हैं। सूत्रों की मानें तो अनिल को भी इसका ऑफर मिला था लेकिन उन्होंने मना कर दिया था।

Hindi News from Bollywood News Desk

Posted By: Shweta Mishra