पिनाहट। पिनाहट के चंबल घाट चार दिन से स्टीमर संचालन बंद पडा है। नदी में स्टीमर जर्जर अवस्था में डूबा पड़ा हुआ है। शनिवार को लोगों की शिकायत पर पूर्व मंत्री व विधायक ने लोक निर्माण विभाग को जमकर फटकार लगाई। बीते मंगलवार रात करीब तीन बजे स्टीमर नदी में डूब गया था। इसके कारण चार दिन से पिनाहट चंबल नदी घाट पर आवागमन बंद है। इससे लोगों को बड़ी परेशानी हो रही है। शनिवार को पिनाहट पहुंचे विधायक पक्षालिका सिंह व पूर्व मंत्री अरिदमन सिंह से लोगों ने समस्या की शिकायत की। इस पर पूर्व मंत्री ने लोक निर्माण विभाग के उच्चाधिकारियों से बात की व स्टीमर संचालन के लिए कहा। विधायक ने कहा कि एक वर्ष से स्टीमर का नीचे का हिस्सा गल जाने के बाद भी संचालन कराया जा रहा था, जिससे बड़ा हादसा भी हो सकता है। इस तरह लोगों की जान से खिलवाड़ किया गया है। इसकी जांच कराई जायेगी और दोषियों के खिलाफ कार्यवाही भी की जानी चाहिये। वहीं शनिवार को पिनाहट घाट पर सवारियों का आना-जाना लगा रहा। लोग निराश होकर लौटते रहे।

Posted By: Inextlive