इंडिया और ऑर्स्‍टेलिया के बीच चल रही टेस्‍ट सीरीज को दूसरा टैस्‍ट बंगलुरू में खेला गया। मैच खत्‍म हो चुका है और भारत उसमें जीत चुका है। इसके बाद भी इस मैच के कुछ रोमांचक पल हमेशा के लिए दर्शकों के जहन में कैद हो चुके हैं। ऐसा ही एक पल था जब ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान स्‍टीव स्‍मिथ ने भारतीय बल्‍लेबाज के एल राहुल का अविश्‍वसनीय सा दिखने वाला कैच पकड़ा था।

बेहतरीन क्षेत्ररक्षण का प्रदर्शन
ऑस्ट्रलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ को बेहतरीन क्षेत्ररक्षक माना जाता है और इसका एक नमूना उन्होंने बंगलुरू में हुए दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन पेश भी किया। इस टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल हाफ सेंचुरी बना कर खेल रहे थे। राहुल ने पहली पारी में भी 90 रन की जबरदस्त पारी खेली थी। इन्हीं का जबरदस्त कैच स्मिथ ने स्लिप पर हवा में डाइव लगाते हुए पकड़ लिया था।  इस सीरीज में अब तक राहुल दो टेस्ट मैचों की चार पारियों में तीन हाफ सेंचुरी बना चुके हैं।

Steve Smith can catch! @stevesmith49 @danbrettig #INDvAUS pic.twitter.com/yJxGRd5wp4

— Daniel Alexander (@daniel86cricket) March 6, 2017


किसी को नहीं लगा था पकड़ पायेंगे कैच
राहुल उस समय 51 रन बनाकर खेल रहे थे जब उन्होंने ओकीफ की गेंद पर शानदार शॉट लगाया। गेंद तेजी से स्लिप में खड़े स्मिथ को चमका देते हुए निकलने लगी। तभी अपनी दाईं ओर हवा में डाइव लगाते हुए स्मिथ ने वाकई देखने लायक कैच पकड़ लिया। इसी कैच का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालाकि इन दिनों अपने डीआरएस के डिसीजन को लेकर इस समय स्मिथ विवादों से घिरे हुए हैं पर उनका ये कैच एक मिसाल है। उससे पहले राहुल ने टेस्ट क्रिकेट में अपनी चौथी हाफ सेंचुरी बनाते हुए अपने एक हजार रन पूरे किए थे।
यार, ये हेजलवुड कौन है जिसने टीम इंडिया का बाजा बजा रखा है
इंडिया-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच में आर अश्विन ने बनाया यह अनोखा रिकॉर्ड
सर रवींद्र जडेजा की गेंदबाजी ने आस्ट्रेलिया ही नहीं इन्हें भी दिखाए दिन में तारे

 

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Molly Seth