अकेले इंजीनियर विनोद ही नहीं था चीटिंग में शामिल

कई और रेल कर्मचारी व सेंटर्स भी शामिल थे गोरखधंधे में

ALLAHABAD: आरआरबी के ऑनलाइन एग्जाम में सेंधमारी अकेले सीनियर सेक्शन इंजीनियर विनोद प्रसाद गुप्ता की शह पर नहीं चल रही थी। इस गोरखधंधे में कई और बड़ी मछलियां भी शामिल थीं। एसटीएफ अब बड़ी मछलियों का पता लगाने और चीटिंग करने वाले अभ्यर्थियों की खोजबीन में जुटी है।

हर पाली में हुई थी चीटिंग

ऑनलाइन एग्जाम में साफ्टवेयर की मदद से तीनों पालियों में चीटिंग हुई थी। चीटिंग एक दर्जन से अधिक अभ्यर्थियों ने की थी। उनका प्रश्नपत्र सेंटर से दूर तेलियरगंज के अंडर कंस्ट्रक्शन मकान की तीसरी मंजिल पर सॉल्व हुआ था। रेलवे ने पकड़े गए सॉल्वर्स की निशानदेही पर रेलवे इंजीनियर व सेंटर्स के कर्मचारियों को पकड़ा था। एसटीएफ को जानकारी मिली है कि इस तरह का काम कुछ और सेंटर्स पर भी हुआ है। किन-किन अभ्यर्थियों का पेपर सॉल्व किया गया और उनकी मदद किस-किस ने की, यह पता लगाया जा रहा है। एसटीएफ सूत्रों का कहना है फ‌र्स्ट व थर्ड मीटिंग का भी ठेका लिया गया था। शुक्रवार को सेकेंड मीटिंग में धरपकड़ के बाद थर्ड मीटिंग में चीटिंग नहीं हो पाई। अब यह पता लगाया जा रहा है कि किन-किन अभ्यर्थियों के पेपर खराब हुए। जल्द ही कुछ और गिरफ्तारियां भी हो सकती हैं।

Posted By: Inextlive