Stock Market Today: सोमवार की जोरदार उछाल के बाद अगले ही दिन स्‍टॉक मार्केट भर भराकर गिर गया। सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों में ही करीब 1 परसेंट की गिरावट आई है और रिलायंस में आई जोरदार बिकवाली इस गिरावट के पीछे वड़ी वजह रही

मुंबई (पीटीआई)। Stock Market Today: मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में जोरदार गिरावट देखने को मिली है। एक दिन पहले ही बाजार में करीब 2 परसेंट का उछाल आया था, जो ढहता हुआ नजर आया। मंगलवार को 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 801.67 अंक या 1.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 71,139.90 पर बंद हुआ। दिन के दौरान यह 865.85 अंक या 1.20 प्रतिशत गिरकर 71,075.72 पर आ गया था। इसी तरह निफ्टी भी 215.50 अंक या 0.99 प्रतिशत गिरकर 21,522.10 पर आ गया। बजाज फाइनेंस में दिसंबर तिमाही की कमाई के आंकड़े निवेशकों को खुश करने में सफल नहीं रहे, जिसके कारण 5.03 प्रतिशत की भयानक गिरावट देखने को मिली।

सेंसेक्‍स के 30 में से 25 शेयर रहे घाटे में
मंगलवार को स्‍टॉक मार्केट में टाइटन, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फिनसर्व, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटीसी और एनटीपीसी लूजर्स की लिस्‍ट में सबसे आगे रहे। दूसरी तरफ सिर्फ टाटा मोटर्स, भारतीय स्टेट बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, पावर ग्रिड, टेक महिंद्रा और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लाभ में रहीं। एशियाई बाजारों की बात करें तो टोक्यो का बाजार ग्रीन जोन में बंद हुआ जबकि सियोल, शंघाई और हांगकांग निचले स्तर पर बंद हुए। यूरोपीय बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। यही नहीं सोमवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए थे

मंगलवार को ग्‍लोबल ऑयल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.21 प्रतिशत चढ़कर 82.57 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 110.01 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी थी।

Posted By: Chandramohan Mishra