जो लोग पढऩे के शौकीन होते हैं उनके पास ना सिर्फ best books का collection होता है बल्कि वे उन्हें बहुत ही अच्छे से store और display भी करते हैं. अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं तो अब अपने लिए भी एक stylish library create कर सकते हैं. जगह छोटी हो या बड़ी हम आपको दोनों ही spaces के कुछ unique designs के options दे रहे हैं.

For homes with less space
अगर घर में जगह कम है तो बुक्स रखने के लिए शेल्फ से बढिय़ा ऑप्शन कुछ और नहीं है. इनके लिए दीवारों पर आसानी से जगह बनाई जा सकती हैं. स्पेस और बुक्स के कलेक्शन के अकॉर्डिंग सूटेबल डिजाइन सेलेक्ट की जा सकती हैं. शेल्फ सेलेक्ट करते वक्त आप इन ऑप्शंस को भी कंसीडर कर सकते हैं.
Material- वुडेन मटीरियल तो एवरग्रीन है ही पर आयरन और रॉट आयरन जैसे मटीरियल भी चूज किए जा सकते हैं.
Design- पैटर्न की बात की जाए तो बहुत से ऑप्शंस अवेलेबल हैं पर पहले एक इंटीरियर डिजाइनर से कंसल्ट कर लेना बेहतर होगा. वह आपको स्पेस के  अकॉर्डिंग साइज वगैरह भी सजेस्ट क रेगा.

Readymade or constructed- मार्केट में रेडीमेड शेल्फ भी मौजूद हैं पर घर की स्पेस के अकॉर्डिंग इन्हें ऑर्डर पर बनवाया भी जा सकता है.

For homes with more space
अगर आपका घर बड़ा है तो  बड़ी वॉर्डरोब्स के  साथ -साथ आप खुद के लिए एक सेपरेट और स्टाइलिश स्टडी बनवा सकते हैं.  कंटेम्पररी आर्कीटेक्चर में एक बड़े रूम के अलावा ऐसे फर्नीचर भी बनवाए जा सकते हैं जो आपको बैठने के  साथ-साथ स्टोरेज की फैसिलिटी भी देते हैं. इसके लिए कुछ जरूरी बातें हमेशा ध्यान में रखें...
Get a designer’s advice एक डिजाइनर हमेशा एक-एक इंच को मेजर करने के बाद ही रूम को डिजाइन करता है इसलिए आप चाहे कोई भी डिजाइन सेलेक्ट करें उसे बनवाने से पहले डिजाइनर से जरूर कंसल्ट करें.
Get the best carpenter- अगर फर्नीचर बनाने वाला अच्छा होगा तो ऑब्वियस है कि रिजल्ट भी बेस्ट होगा. अगर लीक से हटकर डिजाइन सेलेक्ट कर रहे हैं तो उसे किसी स्पेशलिस्ट  से ही बनवाएं.

Checkout the trendy designs of book racks

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Posted By: Surabhi Yadav