-ग्रामीण बैंक की हड़ताल से करोड़ों का नुकसान

-आज से बंद हो गए शहर के बैंक, पांच दिन रहेगी बंदी

ALLAHABAD: विभिन्न मांगों को लेकर चल रही ग्रामीण बैंकों की तीन दिनी हड़ताल से 400 करोड़ रुपए के राजस्व के नुकसान का अंदाजा लगाया जा रहा है। हड़ताल बुधवार को समाप्त हो गई। पदाधिकारियों का कहना था मांगे पूरी नहीं होने पर भविष्य में फिर से आंदोलन होगा। हड़ताल के तीसरे दिन बुधवार को इलाहाबाद और कौशांबी के बड़ौदा उप्र ग्रामीण बैंक के अधिकारी और कर्मचारी ताशकंद मार्ग स्थित क्षेत्रीय कार्यालय के सामने इकट्ठा हुए। बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के रिजनल अध्यक्ष राजेश कुमार द्विवेदी ने ने कहा कि हड़ताल से देश के 26 करोड़ लोग प्रभावित हुए।

कई दिन बंद रहेंगे बैंक

गौरतलब है कि 29 मार्च को महावीर जयंती, 30 को गुड फ्राइडे, 31 मार्च को हजरत अली, एक अप्रैल को रविवार और दो अप्रैल को लेखाबंदी होने के कारण अब तीन अप्रैल को बैंक खुलेंगे। 30 और 31 मार्च को सरकारी कार्यालय के लेन-देन के लिए चुनिंदा शाखाएं खुलेंगी। सभी बैंकों में पांच दिन और ग्रामीण बैंकों में दस दिन की बंदी हो जाएगी।

Posted By: Inextlive