रैन गांव के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को अजीब स्थिति तब उत्पन्न हो गई जब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बच्चों से पूछा कि क्या आप हमें पहचानते हो. बच्चों ने कहा- हां आप राहुल गांधी हैं. इस पर स्कूल में मौजूद शिक्षक बगलें झांकने लगे. शिक्षा विभाग के अधिकारियों को तो जैसे सांप सूंघ गया. शायद यह भी एक वजह रही जिससे बेसिक शिक्षा अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया का स्थानांतरण कर दिया गया.


अचानक पहुंचे दौरे परहुआ यूं के जिले के दौरे पर अचानक पहुंचे मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सबसे पहले मिड-डे-मील चेक किया. मजाक में बोले कि मैं पहले क्यों खाऊं, अधिकारी खाएं. हालांकि बाद में उन्होंने ही खाना चखने के बाद इसकी तारीफ की. माहौल खुशनुमा था कि इसी बीच मुख्यमंत्री बच्चों के बीच पहुंच गए और गणित, अंग्रेजी व अन्य विषयों के प्रश्न पूछने लगे. बच्चों से प्रश्नोत्तर के दौरान सीएम ने पूछा कि क्या वे उनको पहचानते हैं. इस पर कुछ बच्चों ने हाथ ऊपर उठाया. पूछने पर बताया कि आप राहुल भैया हैं.

Posted By: Satyendra Kumar Singh