स्‍कूल या कॉलेज में क्‍या कभी आपने भी अपने अगल-बगल के दोस्‍तों की कॉपी या खुद के तरीके से नकल करने की कोशिश की है। उस कोशिश के बाद क्‍या आप उसमें कामयाब भी हुए हैं। हुए हों या नहीं लेकिन आपको नकल करते समय आपके सिर पर खड़े टीचर की पाबंदी जरूर याद होगी। उसके बावजूद खुद के नकल करने के हुनर पर आज भी आप खुद को साबाशी देते होंगे। ऐसा ही है अगर तो जरा यहां देखिए कि कहीं एग्‍जामिनेशन हॉल में इस तरह की पाबंदी आपके साथ भी हुई होती तो आप भी सिर तक नहीं घुमा सकते नकल करने के लिए। जी हां ये सच है। नहीं यकीन हो तो आप खुद देखिए कि कई जगहों पर कितने सख्‍त तरीके अपनाए जाते हैं नकल को रोकने के लिए। ऐसा अगर आपके साथ भी हुआ होता तो भला क्‍या करते आप।


2 . ये तस्वीर है इंडियन आर्मी के एग्ज़ाम की। यहां परीक्षा लेते समय परिक्षार्थी के कपड़े उतरवा दिए जाते हैं।4 . यहां तो मास्टर जी इतने ऊपर बैठकर रखते हैं स्टूडेंट्स पर नजर। 6 .  यहां तो परीक्षार्थियों पर नजर रखने के लिए है बाकायदा सीसीटीवी की नजर। 8 . परीक्षा देने से पहले एक-एक परीक्षार्थी का ऐसे सिस्टम से जमा करवाया जाता है फोन।10 . अब इतने बड़े मैदान में भला कैसे कर पाओगे नकल।Interesting Newsinextlive fromInteresting News Desk

Posted By: Ruchi D Sharma