सऊदी अरब में कल पूर्वी हिस्से में एक शिया मस्जिद में जुमे की नमाज के दौरान बड़ा आत्मघाती बम विस्फोट हुआ. जिसमें इस दौरान करीब 21 लोगों की मौत हो गई और करीब 100 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. जिन्हें उपचार के लिए अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन इस्लामिक इस्टेट आईएस ने ली है. जिससे कहा जा रहा है कि सऊदी अरब पर यह आईएस का पहला हमला हुआ है.


कपडों के नीचे विस्फोटकों से लदी बेल्टजानकारी के मुताबिक कल शुक्रवार को सऊदी अरब के पूर्वी हिस्से में एक शिया मस्जिद में जुमे की नमाज अदा हो रही थी. इस दौरान अचानक से मस्िजद में बम विस्फोट की आवाज आई. चारों ओर चीख पुकार मच गई. हर तरफ सिर्फ धूल व धुएं का गुबार दिखाई दे रहा था. इस दौरान काफी संख्या में लोग घायल हो गए और करीब 21 लोगों की मौत हो गई. इस घातक हमले में हुई घटनास्थाल की जांच में सामने आया है कि यह आत्मघाती बम विस्फोट था. जिसमें नमाज के दौरान एक व्यक्ति ने बम विस्फोट किया जो अपने कपडों के नीचे विस्फोटकों से लदी बेल्ट बांधे हुए था.सऊदी अरब पर यह पहला हमला
इस आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन इस्लामिक इस्टेट (आईएस) ने अपने टि्वटर अकाउंट के जरिए ली है. जिससे साफ माना जा रहा है कि हमले के पीछे मस्जिद को इसीलिए निशाना बनाया गया कि नमाज के दौरान काफी लोग मौजूद रहेंगे. वहीं इस हमले के संबंध्ा में स्वास्थ्य मंत्री का कहना है कि आईएस की ओर से सउदी अरब पर यह पहला हमला है. जो कि शिया-सुन्नियों के बीच तनाव बढऩे की भी आशंका से किया गया है. जिससे यहां पर लोगों के बीच खून खराबा बढ़े और हालात बेकाबू रहें.

Hindi News from World News Desk

Posted By: Shweta Mishra