अपने ढाई किलो के हाथ से बॉलीवुड फिल्‍मों में धमाल और तूफान मचाने वाले सनी देओल की हेवी पर्सनॉलिटी और दमदार डायलॉग्‍स भला कौन भूल सकता है। घायल से लेकर दामिनी और सिंह साहब द ग्रेट तक अपनी हर मूवी में सनी देओल द्वारा बोले गए डायलॉग्‍स सुनकर हर किसी में जोश भर जाता है। आइए हमारे साथ सुनिए सनी के वो थर्रा देने वाले डायलॉग्‍स इस खास आवाज में।

1-   साल 1993 में आई सुपरहिट फिल्म दामिनी में सनी देओल ने तो दमदार डायलॉग्स की झड़ी ही लगा दी थी। इस मूवी में एक रेप पीड़ित की लड़ाई लड़ते हुए एडवोकेड चड्ढा यानि अमरीश पुरी को धमकाने के दौरान सनी देओल ने बोला था यह यादगार डायलॉग 'जब यह ढाई किलो का हाथ किसी पे पड़ता है तो आदमी उठता नहीं, उठ जाता है'।


3-   दामिनी मूवी में सनी देओल का एक और डायलॉग बहुत पॉपुलर हुआ। कोर्ट रूम में जिरह के दौरान सनी बोले-   तारीख पे तारीख.. तारीख पे तारीख…तारीख पे तारीख और तारीख पे तारीख मिलती रही है…लेकिन इंसाफ़ नही मिला माई लॉर्ड इंसाफ़ नही मिला…मिली है तो सिर्फ़ ये तारीख।


5-   1990 में आई मूवी में भी सनी देओल की भिड़ंत हुई अमरीश पुरी यानि बलवंत राय से और उन्होंने मारा यह दमदार डायलॉग- जाकर दुम हिलाना, तलवे चाटना, बोटियां फेंकेंगे बोटियां..बलवंत राय के कुत्ते।


7-   साल 2001 की ब्लॉकबस्टर मूवी 'गदर एक प्रेम कथा' में एक बार फिर सनी देओल और अमरीश पुरी आमने सामने थे और फिर सुनने को मिला यह बेहतरीन डॉयलॉग- हमारा हिंदुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद है और  जिंदाबाद रहेगा।


 

 

हिंदी फिल्मों में नहीं होती लॉजिक नाम की कोई चीज, ये 10 सुबूत देखकर क्या कहेंगे?

 

 

 

 

9-   1996 में आई घातक में सनी देओल ने पापा धर्मेंद्र की तरह कुत्तों का फिर से अपमान किया जब उन्होंने कहा - मर्द बनने का इतना शौक है तो कुत्तों का सहारा लेना छोड़ दे कात्या।

 

अब सुनिए सनी देओल की खास आवाज में उनके ये धमाकेदार डायलॉग्स -

 

 

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

Posted By: Chandramohan Mishra