- हत्या की प्लानिंग में निकले थे, एसटीएफ की टीम ने नवाबगंज से किया अरेस्ट

ALLAHABAD: जिले में तीन हत्याओं से सनसनी फैलाने की फिराक में लगे तीन सुपारी किलर को एसटीएफ ने मंगलवार की रात गिरफ्तार कर दिया। पकड़े गए तीनों सुपारी किलर एसटीएफ की टीम ने नवाबगंज में हत्या की प्लानिंग करते हुए नवाबगंज के शेरवा क्रासिंग के पास से पकड़ा। टीम ने गिरफ्त में आये शूटरों के पास से एक पिस्टल, दो फ्क्ख् बोर का तमंचा, चोरी की बाइक व पांच मोबाइल फोन भी बरामद किया। पकड़े गए आरोपियों में दिनेश यादव निवासी नवाबगंज के ऊपर दो दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज है। जबकि उसके दो साथी बबलू सरोज व शैलेश पाण्डेय भी नवाबगंज के रहने वाले है।

चार लोगों के हत्या की ली थी सुपारी

सुपारी किलर की गिरफ्तारी के बारे में जानकारी देते हुए सीओ एसटीएफ प्रवीण सिंह चौहान ने बताया कि सुपारी किलर की गिरफ्तारी के बाद उन्होंने बताया कि वे गुरुवार को श्रृंग्वेरपुर ग्राम के प्रधान रामचन्द्र यादव की हत्या करने वाले थे। इसके साथ ही उन्होंने एक हत्या के मामले में गवाह देने वाली लड़की और नवाबगंज के ही एक मुस्लिम की हत्या की भी सुपारी ले रखी थी। इसके साथ ही नवाबगंज के सोनार विनोद सोनी की हत्या की प्लानिंग भी कर रहे थे। उन्होंने बताया कि तीनों सुपारी किलर हत्या करके सनसनी फैलाने की फिराक में थे।

Posted By: Inextlive