सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस में आए दिन नए खुलासे हो रहे। अब तक इस केस में तीन बड़ी एजेंसियां जांच में जुटी है। अब बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव का कहना है कि इसमें एनआईए भी इनवाॅल्व हो सकता है।

नई दिल्ली (एएनआई)। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव पी मुरलीधर राव ने गुरुवार को कहा कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में शामिल होना पड़ सकता है क्योंकि मामला बड़ा हो रहा है। राव ने ट्वीट किया, 'आत्महत्या, अप्राकृतिक मौत की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो द्वारा की जा रही है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रहा है नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) एनडीपीएस अधिनियम के तहत ड्रग के उपयोग के मामले की जांच कर रहा है। एनआईए को इसमें शामिल होना पड़ सकता है। मामला बड़ा हो रहा है - विभिन्न मामलों को जोड़ रहा है।'

#NIA may have to get in – may be.!!
Case is getting larger – Connecting different cases – web of networks.#SSRCase#justiceforSushanthSinghRajput
(2/4)

— P Muralidhar Rao (@PMuralidharRao) August 27, 2020

हर कोई मांग रहा न्याय
उन्होंने कहा कि सभी भारतीय "उत्सुकता" से देख रहे हैं। राव कहते हैं, "पूरे भारत और भारतीयों को पूरे उत्साह और भावनात्मक रूप से देख रहे हैं, जो कोई भी इसके लिए मदद और योगदान कर रहा है वह एसएसआर के लिए न्याय के लिए नहीं लड़ रहा है, बल्कि स्वच्छ बॉलीवुड आंदोलन में भी मदद कर रहा है।' उन्होंने ट्वीट की एक श्रृंखला में कहा, 'कंगना टीम के पीएमओ इंडिया के ट्वीट के बाद, SSR और क्लीन बॉलीवुड के लिए जस्टिस अब एक बड़े आंदोलन तक पहुंच गया है।'

एनसीबी ने दर्ज किया है केस
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने राजपूत की मौत के मामले में चक्रवर्ती और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एनसीबी ने धारा 27 सहित नार्कोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम, 1985 की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है जो किसी भी मादक पदार्थ या साइकोट्रॉपिक पदार्थ की खपत के लिए सजा को निर्दिष्ट करता है। ईडी ने 31 जुलाई को राजपूत के पिता केके सिंह द्वारा 28 जुलाई को बिहार में अभिनेता रिया चक्रवर्ती के खिलाफ (एफआईआर) दर्ज होने के बाद दिवंगत अभिनेता की मौत के मामले में प्रवर्तन मामले की सूचना रिपोर्ट (ईसीआईआर) दर्ज की थी। इससे पहले 19 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने जांच एजेंसी से अभिनेता की मौत से जुड़े मामले की जांच करने के लिए कहा था, तब से यह केस सीबीआई के हाथों में है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari