शनिवार को विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज ने शुक्रवार को लीबिया में हुई गोलीबारी के बारे में एक बड़ा खुलासा किया। उन्‍होंने बताया कि लीबिया में शुक्रवार को हुई गोलीबारी में केरल की रहने वाली एक नर्स और उसका 18 महीने का बेटा मारा गया। इसको लेकर सुषमा ने ट्विटर पर लिखा कि उन्‍हें लीबिया में एक भारतीय नर्स और उसके बेटे की मौत से जुड़ी रिपोर्ट मिली है।


ऐसी है जानकारी इसके आगे उन्होंने कहा कि यह घटना त्रिपोली से करीब 45 किलोमीटर की दूरी पर हुई है। बताया गया है कि मूल रूप से केरल की रहने वाली एक नर्स सुनू सत्यम और उनके बेटे प्रणव की हमले में मौत हो गई है। उनकी मौत को लेकर ये बात भी साफ की गई है कि उनके अपार्टमेंट के ऊपर बम का गोला गिरने से दोनों की मौत हुई है। सुषमा स्वराज ने बताया सुषमा ने ये भी बताया कि वह भारतीय अधिकारी नर्स के पति विपिन के संपर्क में हैं। इसके साथ ही ये भी बताया गया है कि जाविया अस्पताल में 26 और भारतीय काम कर रहे हैं। आगे खतरे को देखते हुए उन्होंने विदेशों में संघर्षरत क्षेत्रों में रहने वाले भारतीयों से सुरक्षित स्थानों का रुख करने की अपील की है। ऐसा किया गया अनुरोध
इस क्रम में सुषमा स्वराज ने कहा कि वह पहले भी इस तरह की सलाह कई बाद दे चुकी हैं। इसके आगे वह अनुरोध करती हैं कि ऐसे संघर्षरत क्षेत्रों से बाहर निकल आएं। भारतीय नर्स के बारे में बताया गया कि सुनू और विपिन दोनों शादी करने के बाद ही लीबिया रहने चले गए थे। केरल के सीएम ओमन चांडी के कार्यालय की ओर से ये बात बताई गई है कि वे अभी भी लीबिया के ताजा हालातों को जानने के लिए लगातार लोगों से संपर्क साधने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने शवों और लीबिया में काम कर रहे अन्य 15 केरलवासियों को वापस लाने का अनुरोध किया है। वहां अभी भी फिलहाल उथल-पुथल जारी है।inextlive from World News Desk

Posted By: Ruchi D Sharma