विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज ने ललित मोदी की मदद करने को लेकर चल रहे विवाद के बींच में कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर जाने वाले पहले जत्‍थे को रवाना किया। इस मौके पर उन्‍होंने कहा कि भारत चीन का आभारी है कि कैलाश मानसरोवर जाने वाले मोटरेबल रास्‍ते को खोल दिया है।


विवाद के बींच सामने आईं सुषमाविदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ललित मोदी से जुड़े विवाद के चलते अपने आधिकारिक कार्यों से बचती नजर नहीं आ रही हैं। कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर जाने वाले पहले जत्थे को रवाना करने के लिए सुषमा उपस्थित हुईं। इस मौके पर सुषमा ने कहा कि वह चीन का शुक्रिया अदा करना चाहती हैं क्यों कि उन्होंने हमारे प्रयासों को सफलता दी है। कैलाश जाने के लिए अब एक मोटरेबल रास्ता खोल दिया गया है। इस रास्ते पर चलकर कोई भी बिना चले कैलाश मानसरोवर के द्वार तक पहुंच सकता है। वचन पूरा करने की खुशी
सुषमा स्वराज ने कहा कि उन्हें खुशी है कि वह अपना वचन पूरा करने में सफल हो पाई हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने वचन दिया था कि वह एक कैलाश मानसरोवर के लिए एक ऐसे रास्ते को उपलब्ध कराएंगी जिसपर गाड़ियां चलाकर जाया जा सके। अब प्रधानमंत्री मोदी ने चीनी राष्ट्रपति के साथ बात करके इसे संभव बना लिया है। उन्होंने कहा कि इस उपलब्धि से वृद्ध लोग काफी खुश हैं क्योंकि अब तक सिर्फ 22 से 25 उम्र तक के लोग कैलाश मानसरोवर की यात्रा कर पाते थे। लेकिन अब नए रास्ते पर कोई भी यह यात्रा कर पाएगा।

Hindi News from India News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra