आज के दौर में पूरे देश को डिजिटल इंडिया बनाने की कोशिश हो रही है। लोगों को जागरुक करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया जा रहा हैं। ऐसे में चेन्‍नई का एक स्‍कूल अचानक से चर्चा में आ गया है। इस स्‍कूल की शर्त है कि यहां पर एडमीशन लेना है तो पहले सोशल मीडिया इंटरनेट न यूज करने का हलफनामा भर कर दें।


पैरेंट्स भी परेशान  चेन्नई में स्िथत श्रीमती सुंदरावेली मेमोरियल स्कूल ने अपने स्कूल में एडमीशन के लिए बड़ी अनोखी शर्त रखी है। यह स्कूल अपने स्कूल के बच्चों को आज के दौर में सोशलाइट्स नहीं बनाना चाहता है। डिजिटल इंडिया जैसे प्रोजेक्ट्स के जरिये अन्य इनोवेशन के लिए भी बच्चों को नहीं बढ़ाना चाहता है। शायद इसीलिए इस स्कूल ने अपने यहां एडमीशन लेने वाले बच्चों के सामने शर्त रख दी है। सबसे खास बात तो यह है कि स्कूल ने भी इस बात की पुष्टि की है, लेकिन इसके बारे में अधिक जानकारी देने से इंकार कर दिया है। ऐसे में पैरेंट्स से लेकर बच्चे तक शॉक्ड हो गए हैं। शुरू हुई बहस
श्रीमती सुंदरावेली मेमोरियल स्कूल की ओर से 'फेसबुक एंड अदर सोशल नेटवर्किंग साइट्स' के नाम वाला घोषणा पत्र जारी किया है। पांचवीं और छठवीं कक्षा के बच्चों को यह दिया गया है कि जिसमें यह साफ तौर पर मेंशन करना है कि ये इन सोशल साइट्स से दूर रहेंगे। वे किसी भी सोशल नेटवर्किंग साइट में कोई अकाउंट नहीं बनाएंगे। ऐसे में हाल ही में स्कूल के इस अजीबो गरीब शर्त वाले एडमीशन फार्म को एक सोशल साइट्स यूजर्स ने ट्वीटर पर पोस्ट कर दिया है। जिससे इस स्कूल के इस मुद्दे पर बहस शुरू हो गई है। कुछ लोग इसे स्कूल की तानाशही करार दे रहे हैं तो कुछ लोग इसे बच्चों की सिक्योरिटी और पढा़ई को देखते हुए सेफ बता रहे हैं।

Spark-Bites News inextlive from Spark-Bites Desk

Posted By: Shweta Mishra