राजस्थान में स्वाइन फ्लू तेजी से बढ़ रहा है। यहां पर अब तक करीब 88 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं जांच में 900 से अध‍िक लोगों इस बीमारी के लक्षण पाए गए हैं। यहां पढ़ें इस बीमारी के सामान्‍य लक्षण और बचाव के तरीके...


रेड अलर्ट भी जारीराजस्थान में हालात काफी गंभीर हैं। यहां इस साल स्वाइन फ्लू ने अब तक करीब 88 लोगों को निगल लिया है। स्वास्थ्य विभाग इस पर कंट्रोल करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। हाल ही में इस संबंध में एक बैठक भी बुलाई थी। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने इस फ्लू के फैलने को लेकर रेड अलर्ट भी जारी किया था कि स्वाइन फ्लू प्रदेश में तेजी से फैल रहा है। स्वाइन फ्लू को रोकने के लिए यहां पर बड़े स्तर पर जांच हो रही हैं। स्वाइन फ्लू के लक्षण
स्वाइन फ्लू के वायरस हवा में फैलते हैं। इस रोग की समय सीमा सामान्यत: दो से पांच दिनों तक होती हैं। वहीं इसकी अधिकतम समय सीमा 17 दिन तक होती है। स्वाइन फ्लू के मुख्य लक्षण बुखार आना, लगातार नाक से पानी बहना, खांसी आना है। वहीं गले में खराश होना, बदन दर्द होना और आंखों का संक्रमण, सांस फूलना तथा सिर में भयानक दर्द भी इस बीमारी के लक्षण हैं। ऐसे लक्षण होने पर डॉक्टर को दिखाएं। स्वाइन फ्लू से बचाव


स्वाइन फ्लू से बचाव के लिए जरूरी है कि लोग घर से बाहर निकलने पर मास्क का प्रयोग करें। खांसते व छीकते समय मुंह पर कपड़ा जरूर रखें। खाने से पहले और खाने के बाद हाथों को अच्छे से धुलें। इसके अलावा शौच के उपरांत भी हाथों को साबुन आदि से धुलें। वहीं स्वाइन फ्लू से ग्रसित व्यक्ति या उसके द्वारा छुई हुई किसी भी वस्तु को छूने के उपरांत हाथों को जरूर साफ करें। बिना चिकित्सक की सलाह के किसी प्रकार की दवा न खाएं।

मुंबई में बुक की गई UBER कैब का ड्राइवर खड़ा दिखा अरब सागर में, गजब है ये मामला

Posted By: Shweta Mishra