Syrian Military Academy Attack : सीरिया में कैडेट ग्रेजुएशन समारोह पर ड्रोन हमले में करीब 100 लोगों की मौत हो गयी है। इसके अलावा हमले में 200 से अधिक लोग घायल हुए हैं। मृतकों में कैडेटों के परिवार महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।


दमिश्क (आईएएनएस)। Syrian Military Academy Attack : सीरिया के होम्स प्रांत में एक सैन्य कॉलेज में ग्रेजुएशन समारोह के दौरान ड्रोन हमला हुआ है। इस ड्रोन हमले में कम से कम 100 लोग मारे गए। सशस्त्र बलों के जनरल कमांड के एक बयान का हवाला देते हुए सीरिया की सरकारी सना समाचार एजेंसी ने कहा कि गुरुवार को समारोह समाप्त होने के तुरंत बाद विस्फोटकों से लदे कई ड्रोनों ने अकादमी को निशाना बनाया। बयान में कहा गया है, सेना इन आतंकवादी समूहों को पूरी ताकत और दृढ़ संकल्प के साथ जवाब देगा, चाहे वे कहीं भी हों। इस हमले में 200 से अधिक लोग घायल हुए
एक अन्य रिपोर्ट में, सना ने स्वास्थ्य मंत्री हसन अल-गब्बाश के हवाले से कहा कि हमले में 200 से अधिक लोग घायल हुए हैं, जबकि पीड़ितों में छह महिलाएं और छह बच्चे शामिल हैं। इसमें कहा गया है कि मृतकों में कैडेटों के परिवार, महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। अब तक किसी भी व्यक्ति या समूह ने हमले का दावा नहीं किया है। ब्रिटेन स्थित सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स (एसओएचआर) के अनुसार, देश के रक्षा मंत्री ने समारोह में भाग लिया था, लेकिन वह हमले से कुछ मिनट पहले ही चले गए थे।


गृह युद्ध में पांच लाख से अधिक लोग मारे गएवहीं इस हमले को भयानक बताते हुए, सीरिया के लिए संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत गीर पेडरसन ने दशकों से चल रहे संघर्ष में सभी पक्षों से अत्यधिक संयम बरतने का आह्वान किया है। लोग शांति से रहने का प्रयास करें। बता दें कि राष्ट्रपति बशर अल-असद द्वारा 2011 में शांतिपूर्ण लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनों पर हिंसक कार्रवाई के बाद भड़के गृह युद्ध में पांच लाख से अधिक लोग मारे गए हैं। लगभग 6.8 मिलियन लोग आंतरिक रूप से विस्थापित हैं, जबकि अन्य 6 मिलियन शरणार्थी या विदेशों में शरण चाहने वाले हैं।

Posted By: Shweta Mishra