सैफअली खान और करीना कपूर का बेटा तैमूर अली खान एक साल का हो गया। पटौदी खानदान के सबसे छोटे नवाब की पहली सालगिरह पटौदी हाउस में मनाई जा रही है। खैर तैमूर तो नवाब है इसलिए चर्चा होना लाजिमी है लेकिन आपको पता है उन स्‍टार किड्स के बारे में जिन्‍हें अगर गोद न लिया होता तो वे किसी अनाथालय में होते।


मिथुन चक्रवर्तीबॉलीवुड के लीजेंडरी एक्टर और पहले डांसिग स्टार मिथुन चक्रवर्ती तो वाकई एक नवजात बच्ची को कूड़े के ढेर से उठा कर लाये थे। उन्होंने उस बच्ची को बकायदा गोद लिया और नाम रखा दिशानी। ये बच्ची उनके बायलॉजिकल बेटे मिमोह के साथ सगी बहन की तरह बड़ी हुई।प्रीति जिंटाबॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेज में शुमार डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा ने एक दो नहीं बल्की पूरी 34 बच्चियों को गोद लिया है। इन बच्चियों को उन्होने मदर मिरेकल स्कूल ऋषिकेष से गोद लिया है। वो उनकी अपब्रिंगिंग की पूरी जिम्मेदारी उठाती हैं, जिसमें खाना, पीना, पढ़ना, लिखना और अच्छा जीवन स्तर देना सब कुछ शामिल है। प्रीति कहती हैं कि इन सबको एक साथ बातें करते सुनना सबसे खूबसूरत अहसास है। सलीम खान


बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान के पिता कहानीकार सलीम खान और उनकी दूसरी पत्नी हेलन ने एक बेटी अर्पिता को गोद लिया जो जल्दी ही पूरे परिवार की लाडली बन गयी। सलमान और उनके दोनो भाई अरबाज खान और सोहेल खान अर्पिता को बेहद स्नेह करते हैं और हाल ही उसकी धूमधाम से शादी की है।राहुल बोस

इस अनकंवेशनल एक्टर ने भी छह अंडर प्रिवलेज बच्चों को गोद लिया है। ये बच्चे राहुल ने अंडमान निकोबार आईलैंड के इलाके से गोद लिए हैं जहां उनका चैरिटी ऑग्रेनाइजेशन काम करता है। इन सभी बच्चों का राहुल ने आंध्र प्रदेश के एक प्रसिद्ध स्कूल में एडमीशन भी दिला दिया है।दिबाकर बनर्जी'व्योमकेश बख्शी' फेम निर्देशक दिबाकर बनर्जी ने भी एक अनाथालय से एक बेटी को गोद लिया है। इस बच्ची इरा को गोद लेने के लिए दिबाकर और उनकी पत्नी को महीनों तक लीगल फॉर्मेलिटीज से गुजरना पड़ा।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari