व्यावसायिक वाहन बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी टाटा मोटर्स देश में एक बार फिर शानदार पेशकश्‍ा करने जा रही है। जी हां अब टाटा अपना अपना नया छोटा वाणिज्यिक वाहन एससीवी मैजिक मंत्र पेश करने जा रही है। कंपनी यह लॉन्‍िचंग अगले महीने तक करेगी। इतना ही नहीं इस दौरान कपंनी ने ऐलान किया है कि वह लोकप्रिय टाटा मैजिक रेंज का विस्तार भी बड़े स्‍तर पर करेगी।


नए वाहन के रूप में होगाआज देश में व्यावसायिक वाहन बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी टाटा मोटर्स प्रमुख कंपनियों में गिनी जाती है। आज इस ब्रांड के वाहन व्यावसायिक वाहनों में अपनी विशेष जगह बना चुके है। ऐसे में एक बार टाटा मोटर्स व्यावसायिक वाहनों के बाजार एक शानदार पेशकश करने की तैयारी में हैं। जिससे वह अगले महीने तक अपना नया छोटा वाणिज्यिक वाहन (एससीवी) मैजिक मंत्र बाजार में उतारने जा रही है। इस बात का ऐलान टाटा मोटर्स के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (वाणिज्यिक वाहन कारोबार इकाई) आर रामकृष्णन ने किया है। उनका कहना है कि 40 हार्स पावर का मैजिक मंत्र, टाटा की मैजिक रेंज में नए वाहन के रूप में होगा। सबसे खास बात तो यह है कि आज पूरे भारत में कंपनी की मैजिक रेंज के वाहनों की बिक्री अब तक करीब 3 लाख हो चुकी है।40 हार्सपावर के डीजल इंजन
इनता ही नहीं इस दौरान उनका यह भी कहना था कि यह माडल 40 हार्सपावर के डीजल इंजन से होगा। जबकि टाटा मैजिक में 16 हार्सपावर का इंजन लगा है, जो कि बीएस-4 उत्सर्जन मानकों के अनुरूप कॉमन रेल इंजन होगा।हालांकि उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि फिलहाल टाटा मैजिक की बिक्री जारी रहेगी।  इसके साथ ही अब कंपनी की योजना है कि  टाटा की मैजिक रेंज में अब एक नई लंबी सीरीज चलाने की है, क्योंकि मैजिक खंड के बाजार की बात करें तो वर्तमान में इस क्षेत्र में टाटा की करीब 80 प्रतिशत से अधिक है। गौरतलब है कि वर्तमान में झारखंड, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में इसकी उत्पादन इकाई लगी हैं। जो काफी तेजी से भारी एवं हल्के सभी प्रकार के वाहनों का निर्माण कर रही हैं।

Hindi News from Business News Desk

Posted By: Shweta Mishra