दुनिया की सबसे सस्‍ती कार यानी कि लखटकिया नैनो का नया मॉडल जल्‍द ही मार्केट में आना वाला है. कंपनी ने अपने नए मॉडल GenX AMT को अनवील कर दिया है. यह कार पुरानी नैनो कार का अपग्रेड मॉडल है. जोकि कस्‍टमर्स को काफी पसंद आने वाली है.


अपग्रेड के साथ हुई रिडिजाइनिंगटाटा नैनो का यह नया मॉडल काफी अपग्रेडेड है. इसकी डिजाइन भी काफी कुछ अलग है. कंपनी ने अपने कस्टमर्स को अट्रैक्ट करने के लिए इसमें कई फैसेलिटीज बढ़ा दी हैं. यानी कि Nano GenX AMT मॉडल आपको एक अलग एक्सपीरियंस देगा. फिलहाल यह मॉडल मार्केट में बहुत जल्द आने वाला है. वहीं इसको लेकर लोगों में काफी उत्सुकता भी देखी जा रही है. गौरतलब है कि टाटा नैनों दुनिया की पहली ऐसी कार है, जिसकी कीमत 1 लाख रुपये थी. जिसके चलते यह काफी सुर्खियों में भी आई थी.क्या है खासियत


कंपनी के मुताबिक, Nano GenX AMT को काफी खास तरह से डिजाइन किया गया है. इसे पहले से ज्यादा खूबसूरत बना दिया गया है. फ्रंट डिजाइन भी अलग तरह की है. वहीं इसमें AMT गियर बॉक्स भी है. इसका फ्रंट औररियर बंपर काफी स्टाईलिश बनाया गया है. रियर फॉग लैंप, लगेज कंपार्टमेंट तो शानदार है ही, साथ में फ्यूल टैंक का बड़ा भी कर दिया गया है. वहीं कंपनी का यह भी कहना है कि Nano GenX AMT करीब 22 kmpl का माइलेज देगी.पुराने कस्टमर्स को मिलेगा फायदा

खबरों की मानें तो, टाटा ने इसके साथ एक स्कीम का भी एनाउंसमेंट किया है. यानी कि टाटा नैनो के कस्टमर्स अपनी पुरानी नैनो गाड़ी को इसके साथ एक्सचेंज कर सकते हैं. इसके साथ ही कंपनी 20,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है. फिलहाल टाटा अपने इस नए मॉडल Nano GenX AMT को तीन वैरिएंट्स XE, XM और  XT के साथ पेश कर रही है. हालांकि इसके XM और  XT वर्जन में ही AMT गियर बॉक्स की सुविधा मिलेगी.

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari