केजीबीवी में टीचर्स और वार्डेन को सुरक्षा एवं संरक्षा की दी जा रही ट्रेनिंग

ALLAHABAD: कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में छात्राओं की सुरक्षा और उनकी संरक्षा के प्रति जागरूक करने और उसके लिए उठाए जाने वाले विशेष कदम को लेकर शासन काफी गंभीर है। इसी को देखते हुए सीमैट में जिले में संचालित कस्तूरबा गांधी स्कूल के टीचर्स व वार्डेन के लिए विशेष ट्रेनिंग वर्कशाप का आयोजन किया जा रहा है। इसमें छात्राओं की सुरक्षा एवं संरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस कड़ी में प्रदेश में संचालित किए जा रहे सभी 748 कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में वार्डेन को ट्रेनिंग में शामिल होना है। प्रशिक्षण के दौरान शिक्षिकाओं व वार्डेन को सभी मुख्य बिन्दुओं की विस्तार से जानकारी दी जाएगी। ताकि छात्राओं की सुरक्षा के लिए अहम कदम उठाए जा सकें और समाज में भी लोगों को जागरूक किया जा सके।

छात्राओं को करना है जागरूक

प्रशिक्षण कैंप के अवसर पर निदेशक राज्य शैक्षिक प्रबंधन एवं प्रशिक्षण संस्थान संजय सिन्हा ने बताया कि इस ट्रेनिंग का मकसद कस्तूरबा गांधी विद्यालयों के वार्डेन, शिक्षक, शिक्षिकाओं को सुरक्षा एवं संरक्षा से जुड़े मुद्दों पर अपनी समझ विकसित कर बालिकाओं एवं समाज के लोगों को जागरूक करना है। ताकि वह शोषण के मुद्दों को पहचान सकें एवं उसके प्रति अपना विरोध प्रदर्शित कर सकें। मास्टर ट्रेनिंग प्रशिक्षण तभी सफल होगा। जब सभी इस उद्देश्य की पूर्ति में सहायक बनेंगे। ट्रेनिंग की पूरी जिम्मेदारी स्टेट रिसोर्स सेल, केयर इंडिया के मास्टर ट्रेनरों को दी गई है।

Posted By: Inextlive