-शिक्षक दिवस के मौके पर आई नेक्स्ट ने आयोजित की एक्टिविटी

-छात्रों की वोटिंग से होगा सेलेक्शन, वोटों की गिनती आज

ALLAHABAD: माइनर्स को पहली बार वोटिंग का मौका मिला था तो जोश और उत्साह का संगम था। टीचर्स ने कन्वेसिंग पूरी की थी लेकिन कौन बनेगा फेवरेट इसे लेकर मतदाता छात्रों में कोई कन्फ्यूजन नहीं था। उन्होंने चुपचाप अपना वोट बैलेट बाक्स में डाला। इससे स्कूलों के फेवरेट टीचर का भाग्य बैलेट बाक्स में बंद हो गया है। शुक्रवार को वोटों की गिनती के बाद छात्रों का सबसे फेवरेट टीचर घोषित किया जाएगा और आई नेक्स्ट की तरफ से उसे गिफ्ट और सर्टिफिकेट दिया जाएगा।

छह स्कूलों में हुआ आयोजन

आई नेक्स्ट ने टीचर मीटर एक्टिविटी के लिए सिटी के छह स्कूलों जीएचएस, केपी ग‌र्ल्स इंटर कॉलेज, श्री महाप्रभू पब्लिक स्कूल शिवकुटी, श्री नारायण आश्रम बालिका इंटर कालेज, मेरी वाना मेकर स्कूल एंड कॉलेज और मेरी लूकस स्कूल एंड कॉलेज को सेलेक्ट किया था। इन स्कूलों में बुधवार और गुरुवार को वोटिंग कराई गई। वोटिंग को लेकर छात्रों में व्यापक उत्साह देखने को मिला। एक्टीविटी के दौरान वोटिंग को लेकर स्टूडेंट्स के बीच पूरे समय तक डिस्कशन का दौर भी चला। हर स्टूडेंट के पास अपना फेवरेट टीचर सेलेक्ट करने के लिए अपना तर्क था। इससे कहीं स्टूडेंट्स ग्रुप के बीच सहमति बन गई तो कुछ जगहों पर स्टूडेंट्स ने इंडीविजुअल सेलेक्शन पर फोकस किया।

-पहली बार वोटिंग की। एक्सपीरियंस बिलकुल नया था, मजा आ गया।

अंशी केशरवानी

-इंट्रेस्टिंग एक्टिीविटी है। देखना बेहद दिलचस्प होगा कि विनर कौन होता है।

दीप्ती पटेल

-मैने तो अपना फेवरेट टीचर सलेक्ट कर दिया है। भगवान से प्रार्थना भी करूगी कि वहीं विनर बने।

स्वाती मिश्रा

-इस तरह के काम्पिटीशन ने टीचर्स डे के सेलिब्रेशन को इंट्रेस्टिंग बना दिया है।

श्रुति त्रिपाठी

-ऐसे प्रोग्राम नई सोच को दिशा दिखाते हैं।

प्रियांशी

-ये प्रोग्राम टीचर्स और स्टूडेंट्स को और भी करीब लाएगा।

दिव्या त्रिपाठी

-अपनी इच्छा से अपने फेवरेट टीचर को वोट दे दिया है।

श्रेया सिंह

-सभी टीचर्स बहुत अच्छे हैं। किसी एक का सेलेक्शन बेहद कठिन था।

रोहित गुप्ता

-बहुत टफ है किसी एक को पसंद करना। वोटिंग का पहला अनुभव है।

दिव्यांश जायसवाल

आज यहां हुई वोटिंग

ग‌र्ल्स हाई स्कूल

क्000 वोट

श्री महाप्रभु पब्लिक स्कूल

900 वोट

केपी ग‌र्ल्स इंटर कालेज

फ्00 वोट

श्री नारायण आश्रम बालिका इंटर कालेज

800 वोट

Posted By: Inextlive