बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से दिए गए निर्देश

अधिकारियों को स्कूलों में करना होगा औचक निरीक्षण

Meerut। स्कूल टाइम में मोबाइल और सोशल मीडिया पर समय बिताना अब महंगा पड़ेगा। बेसिक शिक्षा विभाग ने इस संबंध में नए नियम जारी कर दिए हैं। इसके तहत स्कूल में बैठकर टीचर्स फेसबुक, व्हाट्सऐप आदि के प्रयोग को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है। शासन के निर्देशानुसार अगर कोई ऐसा करता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पढ़ाई नहीं होगी प्रभावित

बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से दिए गए निर्देशों के तहत टीचर्स द्वारा क्लास टाइम में पढ़ाने की बजाए मोबाइल फोन यूज करने की तमाम शिकायतें मिली हैं। जिसके मद्देनजर परिषद की ओर से ये निर्देश जारी किए गए हैं। इसके तहत अब टीचर्स को क्लास में सिर्फ बच्चों की पढ़ाई पर ही ध्यान देना होगा। इसके अलावा स्कूलों में स्मार्ट क्लासेज पर भी फोकस किया जा रहा है। इस दौरान भी टीचर्स को सिर्फ कंटेंट पर ही फोकस करना होगा। बच्चों की पढ़ाई किसी भी तरह से प्रभावित नहीं होनी चाहिए।

ये हैं निर्देश

बेसिक शिक्षा विभाग से संबंधित कोई भी व्यक्ति स्कूल टाइम या क्लास टाइम में ऑनलाइन नहीं मिलेगा।

सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, व्हाट्सऐप पर अवांछित सामग्री वायरल नहीं करेगा।

ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर, बीएसए समेत तमाम अधिकारियों को इस संबंध में स्कूलों में औचक निरीक्षण करना होगा।

अगर कोई टीचर ऑनलाइन मिलता है तो उसके खिलाफ नियमावली के अधीन कार्रवाई होगी।

ये नियम विभाग के सभी अधिकारियों, टीचर्स, नॉन टीचिंग स्टाफ आदि पर लागू होंगे।

टीचर्स स्कूल में मोबाइल का प्रयोग करते हैं जिसकी वजह से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होती है। इस संबंध में शासन के निर्देश आए हैं कि कोई भी टीचर स्कूल में ऑनलाइन नहीं मिलेगा। सभी निर्देशों का पालन कराया जाएगा।

सतेंद्र कुमार ढाका, बीएसए, मेरठ

Posted By: Inextlive