टीम इंडिया के पास इंग्‍लैंड दौरे के रूप में अपनी वर्ल्‍ड रैंकिंग बढ़ाने का एक अच्‍छा मौका है. इंग्‍लैंड को पांच टेस्‍ट मैचों की सीरीज में हराकर टीम इंडिया वर्ल्‍ड रैंकिंग में तीसरे स्‍थान पर पहुंच जाएगा.


इंग्लैंड को हराओ रैंकिंग बढ़ाओ पांच टेस्ट मैंचों की इस सीरीज में भारतीयों क्रिकेटरों को अपनी वर्ल्ड रैंकिंग बढ़ाने के मकसद से उतरना चाहिए. टीम इंडिया की करेंट रैंकिंग 102 प्वाइंट और यह फोर्थ प्लेस पर है और इंग्लैंड 100 प्वाइंट लेकर फिफ्थ पोजिशन पर है. क्या कहा आईसीसी नेविश्व की टॉप टीमों की रैंकिंग के बारे में आईसीसी ने कहा कि अगर भारत यह सीरीज जीत लेता है तो वह पाकिस्तान को बीट करके थर्ड पोजिशन पर आ जायेगा. इसके साथ ही अगर इंग्लैंड इस सीरीज को दो टेस्ट के अंतर से जीत जाता है तो वह थर्ड पोजिशन पर आ जाएगा. अगर टीम इंडिया सारे मैच जीते तो


आईसीसी ने बताया है कि भारतीय क्रिकेट टीम सीरीज के पांचों टेस्ट जीत लेती है तो इंग्लैंड की टीम सातवीं पोजिशन पर आ जाएगी. इसके साथ ही अगर इंग्लैंड ने यह सीरीज 4-0 से जीत ली तो भारत सातवें स्थान पर आ जायेगा. हालांकि अगर भारत 4-1 से सीरीज जीते तो इंग्लैंड टीम छठे स्थान पर खिसक जायेगी.क्या है बल्लेबाजों की रैंकिंग

इसके साथ ही आईसीसी ने बल्लेबाजों की रैंकिंग के बारे में बताया. इस रैंकिंग में चेतेश्वर पुजारा सेवेंथ पोजिशन पर हैं जो फिफ्थ पोजिशन पर आ सकते हैं. भारत के विराट कोहली 10वें स्थान पर है जो अपनी स्थिति मजबूत कर सकते हैं. गौरतलब है कि कोहली न्यूजीलैंड के रोस टेलर से 15 प्वाइंट पीछे हैं. अगर इंग्लैंड के बल्लेबाजों की बात की जाए तो इयान बेल (18) ने टॉप ट्वंटी में जगह बनाए हुए हैं. बॉलर्स की आईसीसी रैंकिंग में भारत के आर अश्विन सातवें, ईशांत शर्मा 23वें, रविंद्र जडेजा 26वें, मोहम्मद शमी 33वें स्थान पर हैं.

Posted By: Prabha Punj Mishra