लोग क्रिकेट का मैच देखने के लिए क्‍या क्‍या नहीं करते हैं। मैच की टिकट के लिए क्रिकेट प्रेमी रात-रात भर लाइन मे लग कर टिकट खरीदते हैं। फिर भी अगर टिकट नहीं मिलती है तो वहीं पर सो जाते है और दूसरे दिन उठ कर फिर लाइन में लग जाते हैं। ऐसे में अगर क्रिकेट का भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर की फिल्‍म बने और उसके टीजर की धूम न मचे ऐसा कैसे हो सकता है।


फिल्म का टीजर हुआ रिलीज चंद मिनटों में हजारो ने देखाक्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर पर बन रही फिल्म का टीजर रिलीज हो गया है। इस फिल्म का नाम 'सचिन अ बिलियन ड्रीम्स' है। फिल्म के डायरेक्टर जेम्स एर्स्किन हैं। 42 साल के सचिन की यह पहली फिल्म है। चंद दिन पहले फिल्म का पहला पोस्टर भी रिलीज किया गया था। इस फिल्म में सचिन के 42 सालों की कहानी दिखाई जाएगी। क्रिकेट के भगवान की फिल्म देखने के लिए लोग बेताब है।साचिन के 42 सालों की कहानी कहती है उनकी फिल्म
फिल्म के टीजर की शुरुआत सचिन के बचपन के दिनों से होती है। जिसमें सचिन कहते हैं कि मेरे बाबा हमेशा कहते थें कि तुमने क्रिकेट को चुना है। ये एक बात है लेकिन जिंदगी भर जो बात तुम्हारे साथ रहेगी वो ये बात है कि तुम इंसान कैसे हो। फिल्म का टीजर रीलीज होते ही सोशल मीडिया पर इसकी धूम मच गयी है। कुछ ही मिनटों में इस टीजर को हजारों लोगों ने देख लिया है। ट्विटर पर जमकर सचिन की फिल्म की चर्चा हो रही है।

Posted By: Prabha Punj Mishra