मुस्लिम संगठन की एक संस्था ने प्रधानमंत्री से अपने समर्थकों से भारत की छवि और अर्थव्यवस्था को बचाने के लिए मुसलमानों के आर्थिक बहिष्कार को रोकने के लिए अपील जारी करने की बात कही है।

नई दिल्ली (आईएएनएस)मुस्लिम संगठन की सर्वोच्च संस्था 'ऑल इंडिया मुस्लिम मजलिस-ए-मुशावरत' ने प्रधानमंत्री से अपने समर्थकों से भारत की छवि और अर्थव्यवस्था को बचाने के लिए मुसलमानों के आर्थिक बहिष्कार को रोकने के लिए अपील जारी करने का अनुरोध किया है। बता दें कि हाल ही में एक वीडियो सामने आया था, जिसमें देखा गया कि धर्म के चलते रोज कमाने वाले लोगों को सामान बेचने से रोका जा रहा है। इसी के बाद पीएम मोदी से इस तरह का अनुरोध किया गया है। मुस्लिम संस्था के अध्यक्ष नवैद हामिद ने कहा कि इन वायरल वीडियो के कारण भारत की छवि विदेशों में धूमिल हो रही है क्योंकि खाड़ी में ट्विटर यूजर्स ने भारतीय वस्तुओं के आर्थिक बहिष्कार की चेतावनी दी है।

नफरत करने वालों को न छोड़ें

हामिद ने कहा, 'भारत की छवि और अर्थव्यवस्था को बचाने के लिए अपने प्रशंसकों से मुसलमानों के आर्थिक बहिष्कार को रोकने और उन्हें सम्मान के साथ व्यवहार करने के लिए कहें। कृपया कानून प्रवर्तन एजेंसियों को स्थायी निर्देश जारी करें कि वे नफरत करने वालों को न छोड़ें।' बता दें कि प्रधानमंत्री ने रविवार को बीमारी के प्रसार में सांप्रदायिक नजरिए से खेल रहे लोगों को एक सख्त संदेश में कहा कि कोरोना किसी भी जाति, धर्म और सीमाओं को नहीं देखता है और बीमारी को जबरदस्त प्रतिक्रिया देने के लिए एकता और भाईचारे होनी चाहिए।

Posted By: Mukul Kumar