हिंदी फिल्मों में आपने यह डायलॉग जरूर सुना होगा कि किसी को सच्चा प्यार बड़ी मुश्किल से मिलता है लेकिन जनाब अगर आप अपनी जिंदगी में खूब सारा फन और रोमांस भरना चाहते हैं तो फिर भी छोड़िए फिल्‍मी दुनिया और आ जाइए डिजिटल ऐप के संसार में जहां मौजूद हैं एक से बढ़कर एक डेटिंग ऐप। जिनके द्वारा आप अपनी बोरिंग जिंदगी को फन और रोमांच से भर सकते हैं। तो आइए जानते हैं इंडिया में पॉपुलर टॉप टेन डेटिंग ऐप।

1- Tinder
इंडिया में जब भी डेटिंग की बात आती है तो सबसे पहले जिस ऐप का नाम आता है वह है टिंडर। यह ऐप भारत में सबसे ज्यादा डाउनलोड की गई और सबसे ज्यादा यूज की जाने वाली बेस्ट डेटिंग ऐप है। टिंडर का इंटरनल सर्च प्रोग्राम डेटाबेस इतना शानदार है कि यह किसी भी यूजर को 1 मिनट से भी कम समय में सैकड़ों हजारों मिलते जुलते ख्यालों वाले और पसंदीदा पार्टनर से मिलवा सकता है। टिंडर ऐप में एक बेहतरीन फीचर यह भी है कि आप स्क्रीन पर आने वाले तमाम रजिस्टर्ड प्रोफाइल्स में से अपने मनपसंद लोगों को या नापसंद लोगों को सिर्फ अंगूठे से राइट या लेफ्ट स्वैप करके उन्हें हटा सकते हैं या उनसे जुड़ सकते हैं। टिंडर में आपको म्यूच्यूअल फ्रेंड्स की एक लिस्ट भी मिलेगी। इसका यह फीचर एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की तरह काम करता है। इसके अलावा टिंडर में यूजर को पर्सनलाइज्ड डेटिंग एक्सपीरियंस उपलब्ध कराने की भी सुविधा है।

 

3- TrulyMadly
प्यार मोहब्बत के शौकीन लोगों के लिए ट्रूली मैडली ऐप इंडिया में बहुत ज्यादा पॉपुलर है। इस डेटिंग ऐप द्वारा आप अपनी पसंद के लोगों से तो जुड़ ही सकते हैं इसके अलावा आप अपने फ्रेंड्स को भी कह सकते हैं कि वह आपका डेटिंग स्कोर और ज्यादा बढ़ाने में मदद करें, ताकि आपको बेस्ट मैच मिलने की पॉसिबिलिटी हंड्रेड परसेंट हो जाए। इस ऐप द्वारा आप बिना किसी उम्र के बंधन के अपने लिए किसी भी उम्र का फ्रेंड या पार्टनर चून सकते हैं। इस पर आप अपने फ्रेंड्स के साथ कई तरह के ऑनलाइन गेम्स भी खेल सकते हैं जिससे आपको मजा और भी दोगुना हो जाएगा।

 


5- Happn
इंडिया में हाथों-हाथ ली जाने वाली और इस्तेमाल होने वाली यह आप बेसिकली फ्रांस में बनाई गई थी, लेकिन धीरे-धीरे पूरी दुनिया में फैलते फैलते अभी इंडिया में भी लाखों लोगों द्वारा इस्तेमाल और पसंद की जाती है। हैपन को लेकर हम कह सकते हैं कि यह टिंडर का एक हाइब्रिड रूप है जिस में तमाम तरह के नए फीचर्स और यूनिक चीजें शामिल हैं। इस ऐप पर अकाउंट बनाते ही आपको ऐप पर मौजूद लगभग सारी प्रोफाइल्स तक पहुंचने की सुविधा मिल जाती है। बाकी डेटिंग एप्स की तरह आप अपने आसपास और सिटी में लोगों को खोजने के बजाए पूरे देश में किसी भी जगह के लोगों को अपना दोस्त बना सकते हैं। इस ऐप द्वारा आप किसी भी मनपसंद व्यक्ति को सीक्रेट तौर पर Heart मैसेज भेज सकते हैं और अगर सामने वाले से आपका प्रोफाइल मैच हो जाता है तो आप आपस में मैसेज भी शेयर कर सकते हैं। यह ऐप हर यूजर की सेफ्टी और प्राइवेसी का भी ख्याल रखती है। यानी कि इस ऐप द्वारा यूजर की असली लोकेशन कभी जाहिर नहीं होती।

 

अगर आप में भी है वीडियो बनाने का कीड़ा तो Facebook का यह लेटेस्ट ऐप आपके लिए करेगा कमाल


7- OKCupid
यह डेटिंग ऐप भी भारत में बहुत ज्यादा पॉपुलर है। इस ऐप पर आप अपने लिए एक शानदार प्रोफाइल और समरी बहुत आसानी से और काफी शानदार ढंग से बना सकते हैं। अपनी इच्छाओं और जरूरतों के आधार पर आप क्यूपिड पर पूरे देश में कहीं से भी एक से बढ़कर एक प्रोफाइन चूज कर सकते हैं। यह ऐप यूजर्स के बीच की दूरी और उनके इंट्रेस्ट्स के आधार पर लोगों को एक से बढ़कर एक खूबसूरत और शानदार प्रोफाइल सेंड करती है। इस ऐप का A-Lost के नाम से पेड वर्जन भी उपलब्ध है, जिसमें आप उन सभी प्रोफाइल्स को ट्रैक कर सकते हैं, जिन्होंने आपकी प्रोफाइल कभी न कभी देखी हो।

 

बचके रहना! यह बैंकिंग ट्रोजन वायरस धमक के साथ उड़ा रहा है Gmail-facebook और बैंक पासवर्ड

 

9- Bloomy
अगर आप अपनी लाइफ में अकेलेपन से बोर हो चुके हैं, तो ब्लूमी डेटिंग ऐप आपकी जिंदगी को फन से भर सकती है। टिंडर ऐप की ही तरह आप इस पर थंब स्वैप से पंसद और नापसंद वाले प्रोफाइल्स को लाइक और रिजेक्ट कर सकते हैं।

Posted By: Chandramohan Mishra