जब भी दुनिया की सबसे लंबी इमारत की बात होती है तो बुर्ज खलीफा का ही नाम लिया जाता है लेकिन आने वाले समय में इसकी जगह कोई और इमारत होगी। जी हां यह अब बुर्ज खलीफा को भूलना होगा क्‍योंकि न्यूयॉर्क में अब दुनिया की सबसे लंबी इमारत U-शेप में बन रही है। अब आप भी इस इमारत से जुड़ी हर एक बात को जानना चाह रहे होंगे तो पढ़े ये खबर...


काम काफी तेजी से दुनिया की सबसे लंबी ईमारत बुर्ज खलीफा से बड़ी अब एक ईमारत न्यूर्याक के 'मैनहट्न' में होगी। इस ईमारत का नाम 'The Big Bend' होगा। यह ईमारत यू शेप में बनी होगी। अभी इस ईमारत का निर्माण कार्य तो नहीं शुरू हुआ लेकिन उसकी डिजाइन आदि पूरी तरह से बन चुकी है। इसके हर एक एंगल पर काम तेजी से हो रहा है। नया और जबरदस्त रूपजिससे न्यूयॉर्क की में इंजीनियरिंग का एक नया और जबरदस्त रूप देखने को मिलेगा। जो दुनिया के एक मिसाल के तौर पर पेश होंगी। कहा जा रहा है कि पहले इस ईमारत को दुनिया की सबसे लंबी ईमारत बनाने का प्लान था लेकिन बाद में कानूनी अड़चनों की वजह से इसे परमीशन नहीं मिल सकी। जिसके बाद इसे दुनिया की सबसे लंबी ईमारत का रूप दिए जाने का प्लान हो गया।
नव संवत्सर : समभाव के हैं राजा-मंत्री, प्रजा की रहेगी हर रोज दिवाली और होली

 Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Shweta Mishra