-दल-बल के साथ निकले कमिश्नर ने अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: कुंभ के विकास कार्यो का जायजा लेने के लिए बुधवार को कमिश्नर ने शहर को जोड़ने वाले राजमार्गो का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने हण्डिया, भदोही, भदोही से मिर्जापुर एवं मिर्जापुर से प्रयागराज के नेशनल हाइवे के मागरें को बारीकी से देखा। इस दौरान मिर्जापुर से प्रयागराज मार्ग के निरीक्षण में गड्ढे व टूट-फूट मिलने पर नाराजगी जताई। नेशनल हाइवे संख्या-2 प्रयागराज से वाराणसी मार्ग का निरीक्षण किया। उन्होंने सड़क के दोनों तरफ उसकी पर्याप्त चौड़ाई पड़ताल भी की। सड़क पर बड़े वाहनों के ओवरटेक अथवा आवागमन में पर्याप्त सड़क की जांच मौके पर फीता से नपवाकर देखी। उन्होंने सड़क पर पड़ी धूल एवं मिट्टी को तत्काल साफ कराकर उसे साफ रखने के निर्देश दिये।

लाइट्स और ट्रैफिक चिन्ह लगाए जाएं

उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि हाइवे मागरें में लगी स्ट्रीट लाइटों का निरीक्षण कर लिया जाए, ताकि लाइटें नियमित रूप से जलती रहें। उन्होंने निरीक्षण के दौरान पाया कि सड़क के मोड़ पर कहीं-कहीं मुड़ने के ट्रैफिक चिन्ह नहीं बनाये गये हैं। उन्होंने एनएच अधिकारियों को निर्देशित किया इन स्थलों को चिन्हित करते हुए वहां ट्रैफिक चिन्ह लगा दिये जाएं ताकि लोगों को मोड़ की जानकारी दूर से ही पता चल जाए।

Posted By: Inextlive