यहां दुकानदार व्‍यापारी और मर्चेंट्स इन्‍होंने बसा ली है अपनी बाजार नांव के ऊपर। ये अपनी-अपनी नांव की एक लंबी लाइन बनाकर पानी की सतह पर उतरते हैं। इस बाजार का नजारा आपको देखने को मिलेगा इंडोनेशिया में। इंडोनेशिया के बोर्नियो में स्‍थित लोक बेंटेन फ्लोटिंग मार्केट की इन तस्‍वीरों में आप देखेंगे इसका पूरा नजारा।


इन्होंने कैद किया नजारे को तस्वीरों में इस फ्लोटिंग मार्केट की ये तस्वीरें क्िलक की हैं फोटोग्राफर फ़ौज़ान मौदुद्दीन ने। इन तस्वीरों में मिलेगी आपको झलक इस फ्लोटिंग मार्केट के ट्रेडर्स के रोजाना के जीवन की। इस तरह से पानी पर फल और सब्िजयां बेचकर इनका पूरा दिन पार होता है। इस तरह से इनका पूरा दिन पानी की सतह पर ही बीतता है।बड़ी नांव के पीछे बांधते हैं छोटी नांवों को
इस नांव के पीछे सारी नांवों को बांधकर फिर ले जाया जाता है। फ्लोटिंग मार्केट का इस तरह का नजारा अगर आपको देखना है तो इसके लिए या तो आपको एकदम सुबह आना होगा, या फिर शाम के वक्त जब ये लोग घर की ओर लौट रहे हों। यकीन मानिए, एक बड़ी नांव के 20 छोटी नांव को पीछे खींचने का नजारा वाकई आपके लिए भी दुर्लभ हो सकता है।Courtesy by Mail Online    inextlive Desk from Spark-Bites

Posted By: Ruchi D Sharma