अक्‍सर ही मंगल ग्रह को लेकर नए नए खुलासे होते रहते हैं। ऐसे में हाल ही में वहां पर एलियन प्‍लग होल होने का मामला सामने आया था जो एक बड़े रहस्‍य के रूप में देखा जा रहा था। ऐसे हाल ही में वैज्ञानिकों ने मंगल ग्रह के एक इस बड़े रहस्‍य का खुलासा कर सबको शॉक्‍ड कर दिया है। उनका दावा है कि ग्रह पर यह एलियन प्‍लग होल कुछ और नहीं बल्‍कि एक बर्फ की चट्टान है। जो कि करीब 130 फुट मोटी हैं।

वहां पर कुछ निशान
धरती जैसे जीवन की अनुकूल संभावनाओं वाले मंगल ग्रह पर इंसानी बस्तियां बसाने के लिए वैज्ञानिक काफी तेजी से प्रयास कर रहे हैं। जिसके लिए वैज्ञानिक इस दिशा में काफी तेजी से इस दिशा में काम भी कर रहे हैं, लेकिन इतनी प्रगति होने के बाद भी अक्सर मंगल ग्रह को लेकर कई अजीबों गरीब रहस्य सामने आते रहते हैं। जिसमें अभी कुछ समय पहले एलियन प्लग होल यानी कि वहां पर कुछ निशान थे। जो कि वैज्ञानिकों के लिए एक बड़ा रहस्य था। कुछ वैज्ञानिकों ने इसको लेकर कई बड़े दावे किए थे। कुछ लोगों ने यहां पर इन निशानों ने एलियन के चलने के निशाने बताए थे। ऐसे में हाल ही में इस दिशा में नासा ने भी कुछ खास खोज अभियान चलाए।

थक्के से जमी बर्फ
जिसमें उन्होंने पाया कि यह किसी एलियन की नहीं बल्िक पानी के थक्के से जमी बर्फ की परत हैं। जो कि पानी की ऊचाई वाली लहरों से यहां पर जमी हैं। ऐसे में ये वैज्ञानिक बर्न और ब्रैमसन का कहना है कि यह बर्फ का एक गुच्छा यहां काफी लंबे से जमा हूआ सा प्रतीत हुआ है। जो कि खास कर अमेरिका और कनाडा की सीमाओ के बीच कई बार गिरने की खबरें भी सामने आई। हालांकि इस संबंध में वैज्ञानिको का कहना है कि यह भी इस एलियन प्लगहोल वाली मिस्ट्री सुलझ गई है। इस दौरान अभी इन बर्फ की मोटी चट्टानों की उम्र और किन वेव्ज की वजह से यह यहां पर जमी हैं। इस पर भी शोध हो रहा है।

Hindi News from World News Desk

image  source ://www.dailymail.co.uk/

Posted By: Shweta Mishra