इविवि में जीत दर्ज करने के बाद प्राचीर पर पहुंचे पदाधिकारियों का युवा जोश ने ढोल नगाड़ा बजाकर किया स्वागत

ALLAHABAD: इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्रसंघ के निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह शनिवार सुबह आयोजित किया गया। छात्रसंघ भवन की प्राचीर से निर्वाचन अधिकारी प्रो। आरके उपाध्याय ने सभी पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। परंपरानुसार शपथ ग्रहण समारोह में छात्रसंघ के कई पूर्व अध्यक्ष शामिल हुए।

उत्साह के साथ हूटिंग भी होती रही

सुबह 11 बजे ही छात्रसंघ के निर्वाचित पदाधिकारी छात्रसंघ भवन पहुंचना शुरू हो गए। उनसे पहले जीते हुए पदाधिकारियों के समर्थक एवं छात्र भारी संख्या में पहले से ही जुट चुके थे। इसमें सर्वाधिक समर्थक समाजवादी छात्रसभा, एनएसयूआई और एबीवीपी के ही रहे। इस दौरान राजनैतिक पार्टियों के छात्र इकाईयों के समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की। उन्होंने प्राचीर पर पहुंचे पदाधिकारियों का हाथ उठाकर स्वागत किया।

बताई अपनी-अपनी वरीयता

शपथ ग्रहण के क्रम में पहले संकाय प्रतिनिधियों ने और इसके बाद प्रमुख पद के विजेता प्रत्याशियों को शपथ दिलाई गई। पीजी-रिसर्च फैकेल्टी कला संकाय अमित कुमार, वाणिज्य संकाय प्रतिनिधि ब्रिजेंद्र उपाध्याय, विधि संकाय प्रतिनिधि अभिषेक कुमार मिश्र, विज्ञान संकाय प्रतिनिधि राजीव रंजन एवं स्नातक प्रतिनिधि कला संकाय अभिनव द्विवेदी, वाणिज्य संकाय विवेक कुमार यादव विक्की, विधि संकाय ज्ञानेश कुमार एवं विज्ञान संकाय प्रतिनिधि प्रकाश शुक्ल ने संयुक्त रूप से शपथ ग्रहण किया। सत्य-निष्ठा के प्रण के साथ पदाधिकारियों ने अपनी वरीयता भी बताई तो विरोधियों पर जमकर कटाक्ष किया।

दो घंटे तक खचाखच भरा रहा छात्रसंघ भवन

प्रमुख पदाधिकारियों में सर्वप्रथम सांस्कृतिक सचिव आदित्य सिंह, संयुक्त सचिव सत्यम सिंह, महामंत्री शिवम सिंह, उपाध्यक्ष अखिलेश यादव और अंत में अध्यक्ष उदय प्रताप यादव ने शपथ ली। इसमें विभिन्न विचारधारा के निर्वाचित पदाधिकारियों के आने पर छात्रसंघ भवन के सामने इकट्ठा हुए उनके समर्थक नारे लगाते रहे। महामंत्री शिवम सिंह के भाषण में जय श्रीराम, मां भारती और देशभक्ति से सराबोर नारे लगे। वहीं अध्यक्ष एवं संयुक्त मंत्री के भाषण के दौरान समाजवादी विचारधारा को समृद्ध करने की लहर दिखी। उपाध्यक्ष एवं सांस्कृतिक सचिव पर कांगे्रसी विचार धारा के समर्थकों का उत्साह दिखा। परिसर लगभग दो घंटे तक युवा जोश से हिलोरें मारता रहा।

Posted By: Inextlive